सरपंच पद से हटाये जाने व जांच कर कार्यवाही की मांग अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर से हुई शिकायत: हितेश प्रताप सिंह 

बैकुंठपुर। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां चुनावी प्रक्रिया में दमदार प्रदर्शन करते हुए चुनावी मैदान में दुर्गा ने जीत दर्ज कर सरपंच पद से नवाजा गया है चुनाव के बीते कुछ ही वर्ष हुए है हितेश प्रताप सिंह ने वर्तमान सरपंच दुर्गा पर आरोप लगाते हुई सरपंच पद से हटाए जाने व जांच कर कार्यवाही की मांग बैकुंठपुर अनुविभागीय अधिकारी से की है हितेश प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि सलका पंचायत आदिवासी क्षेत्र है जहां चुनाव में आदिवासी सीट थी जिसमें दुर्गा की जाति पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाये है दुर्गा की जाति जो कि बरगाह है जो कि गोड जनजाति की फर्जी दस्तावेज तैयार कर चुनाव लड़ कर सरपंच बनी है जो भारत सरकार के नियम के विपरीत है जिसकी जांच होनी चाहिए जांच सही पाय जाने सरपंच पद से हटाया जाना चाहिए ।

क्या अनुविभागीय अधिकारी फर्जी दस्तावेज पर जांच कर करेगी कार्यवाही।

सलका पंचायत के सरपंच पर क्या अनुविभागीय अधिकारी जांच कर करेगी कार्यवाही, ऐसा कृत हुआ भी तो क्या पूर्व चुनावी समय संबंधित नियुक्त अधिकारी बिना जांच कर ही फॉर्म जमा कर लिया गया आखिर जाति की नहीं ली गई सुध, कई सवाल है जो जांच के बाद ही खुलासा हो सकता है ।

क्या चुनाव जांच कमेटी द्वारा दस्तावेजों की जांच की होगी ?

दुर्गा द्वारा दिए गए दस्तावेजों की सही ढंग से जांच क्यों नहीं हुई। प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाया गया, वो नजर में क्यों नहीं आया। इसी प्रकार अंकसूची की परीक्षा परिणाम में अंकित जन्म दिन और अन्य दस्तावेजों में अंकित तारीख का मिलान क्यों नहीं हुआ तब इस पर भी कमेटी की नजर क्यों नहीं पड़ी।

ग्राम पंचायत सलका की सरपंच दुर्गा पर लगे आरोप सिद्ध होने पर क्या सरपंच पद से तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाएगा,आखिर निलंबित सरपंच ग्राम पंचायत की किसी कार्यवाही में भाग लेने से वंचित रहेंगे।