नगर पालिक क्षेत्र के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराप, जहरीले जीव जंतु का बना डर भय,पूर्व में की गई विकास की मांग अब तक अधूरी।

बैकुंठपुर। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में इन दिनों खंभे में लगे स्ट्रीट लाइट खराप की स्थिति में है नवरात्रि के पावन अवसर पर वार्डो में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से वार्डो में निवास कर रहे लोगों को जहरीले जीव जंतु का डर भय बना हुआ है स्थानीय वॉर्ड वासियों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट की मौखिक शिकायत पूर्व में जनप्रतिनिधियों की गई है जिसके बाद भी स्थिति में अब सुधार नहीं हुआ है वहीं नपा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 खुटहनपारा में लगभग 300 सौ से अधिक आबादी वाले जगहो में भी स्थिति जस की तस बनी है पूर्व में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे द्वारा वार्ड वाशियो की समस्या को देखते हुए तत्काल स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य कराया गया था जिसके बाद पुनः स्ट्रीट लाइट खराप की स्थिति में है वर्तमान वार्ड के जनप्रतिनिधि द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गई है खुटहनपारा के वार्ड वाशियो द्वारा नगर पालिका में मूल भूत सुविधाओं को ले कर मांग की गई थी जिसमें सार्वजनिक सुलभ शौचालय, छठ घाट, सीसी सड़क, सीढ़ी जैसे कार्यों को ले कर मांग पर आज तक किसी प्रकार से कार्य नहीं कराया गया है पंचवर्षीय चुनाव के बीते लगभग 4 वर्ष पूरे होने को है जिसके बाद भी वार्ड में वार्ड वाशियो की सुविधा मांग के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है वार्ड में विकास के नाम केवल आश्वाशन ही दी गई लेकिन जमीनी स्तर पर कार्य नहीं कराया गया वही वार्ड में निवास कर रहे लोगों में अब वार्ड में कार्य न होने के कारण जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष व्याप्त होता नजर आ रहा है वार्ड वाशियो में वार्ड के विकास पर अब सवाल खड़े हो रहे है आखिर प्रशासन द्वारा विकास के नाम लाखों रूपये वार्डो में दिया जाता है आखिर राशि का उपयोग किन कार्यों में किया जाता है कही यह भ्रष्टाचार की भेट तो नहीं चढ़ रहा है अगर ऐसा है तो कोरिया कलेक्टर द्वारा सूक्ष्मता से जांच करवा कर उचित कारवाही करना चाहिए और वार्ड के विकास हेतु राशि का सही उपयोग में लगाया जाना चाहिए।