जालौन-दयनीय हालत में रहने को मजबूर  विधवा बुजुर्ग महिला

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी

जालौन सरकार की सैकड़ों योजना गरीबों के लिए संचालित है परंतु क्या इन योजनाओं का लाभ वास्तविक गरीबों तक पहुंच पा रहा है यह सबसे बड़ी बात है! हद तब हो जाती हैं जब इतनी योजनाओं के बावजूद एक विधवा व बुजुर्ग महिला अपनी मासूम नातिनों के साथ खुले आशियाने में टूटे किवाड़ वाले घर में कच्चे कमरे में जीवन व्यतीत कर रही है! प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधवगढ़ ब्लाक के ग्राम भाउपुरा में एक ऐसी विधवा व बुजुर्ग महिला है जिनका नाम कमला देवी पत्नी स्व मुकुट सिंह है जोकि एक छोटे से कच्चे कमरे में रहने को मजबूर हैं!जिसके भी किवाड़ टूटे हुए हैं! उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है! ग्राम भाउपुरा में कई संभ्रांत परिवार अपना जीवन यापन करते हैं सबसे आश्चर्य की बात इतना बड़ा ग्राम होने के बाद ग्राम में महिला की यह दयनीय दशा दुखद निंदनीय है! आज तक ग्राम में जाने कितने प्रधान बने और उनका कार्यकाल समाप्ति हो गया परंतु किसी भी प्रधान की नजर इन गरीब बुजुर्ग महिला की ओर नहीं पडी! सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाना के कारण का दोषी किसे माना जाए जबकि ग्राम के वास्तविक लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल की पूर्ण जिम्मेदारी होती है परंतु ऐसा लगता है कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान देना ही नहीं चाहता! इस संबंध में जानकारी के लिए कई बार खंड विकास अधिकारी माधवगढ़ को फोन मिलाया गया परंतु उनके द्वारा सीयूजी नंबर रिसीव भी नहीं किया गया जिससे कि उनका विचार मीडिया टीम नहीं जान सकी! कुछ दिन पूर्व भाउपुरा मे हुये अभिनंदन व स्वागत समारोह में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन जी के सामने भी महिला मदद की गुहार लगा चुकी है उस समय वहां पर क्षेत्र के सभी संभ्रांत नेतागण भी उपस्थित थे देखना यह है कि अब पार्टी पदाधिकारियों व विधायक जी द्वारा इस बुजुर्ग महिला की क्या मदद की जाती है!

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी कोंच