राजस्थान के पाली जिले दुजाना गांव में भामाशाहों का सम्मान।

दानदाता राणावत परिवार का दुजाना ग्रामवासियों ने किया अभिनंदन ।

आज दुजाना गांव में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निधि समर्पण महा अभियान के तहत श्री पन्नालालजी बख्तावर मलजी राणावत (जैन) परिवार के "श्रीमती सुमित्रा देवी पन्नालाल जी ट्रस्ट" द्वारा मुंबई में समर्पण राशि रु 10 लाख प्रदान करने पर ग्रामवासियों एवं राम भक्तों ने इस परिवार के मुखिया श्री पन्नालालजी राणावत और उनके सुपुत्र रमेश राणावत, अरविंद राणावत और प्रफुल्ल राणावत का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। महाअभियान के संयोजक करुणा शंकर ओझा ने बताया की यह परिवार हमेशा से गांव के समग्र विकास कार्यों में आगे रहा है । इस परिवार ने गांव में हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सेकेंडरी स्कूल के दो विशाल, अत्याधुनिक एवं भव्य भवन बनाकर सरकार को सुपुर्द किए हैं। इन दोनों विद्यालयों में गांव के अनेक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालयों में कंप्यूटर कक्ष आदि आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। निधि समर्पण के महा अभियान पर बड़ी राशि प्रदान करने के लिए ग्राम वासियों व राम भक्तों ने इस परिवार का अभिनंदन किया और आशा व्यक्त की कि यह परिवार हमेशा की तरह भविष्य में भी गांव में सामाजिक, धार्मिक और विकास कार्यों में भामाशाह के रुप में सर्वदा सहयोग करता रहेगा । इस कार्यक्रम में तेजराज राणावत, दौलत सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच, गणपत सिंह राणावत, करण सिंह राजपुरोहित, लाका माराज, नागेश देवासी पूर्व सरपंच, इंद्र लाल त्रिवेदी, जयंतीलाल व्यास, छगनलाल व्यास आदि मौजूद थे।