प्रतापगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात,

लखनऊ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रतापगढ़ जनपद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी उर्फ बड़े तिवारी की व्यक्तिगत मुलाकात राज्य की राजनीति में आज सुर्खियों में रही, इस संम्बंध में पत्रकारों के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए प्रतापगढ़ लक्ष्मणपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी उर्फ बड़े तिवारी ने कहा कि इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए ये एक व्यक्तिगत मुलाकात थी, लेकिन इस मुलाकात से प्रतापगढ़ जनपद की राजनीति में एक नया हलचल उत्पन्न हो गया है, राजनैतिक दृष्टिकोण से इसे भाजपा की नई रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है, तो कहीं विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, फिलहाल पूर्व प्रमुख संजय तिवारी उर्फ बड़े तिवारी ने इसे एक सिरे से खारिज करते हुए व्यक्तिगत मुलाकात बताया है, फिलहाल जो भी हो लेकिन इस मुलाकात से प्रतापगढ़ में राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं, देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी उर्फ बड़े तिवारी का रुझान किस दिशा या दल में होता है, ज्ञातव्य हो कि संजय तिवारी उर्फ बड़े तिवारी बसपा के प्रभावी नेता हैं, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से यह मुलाकात नये संकेत भी दे रही है, और प्रतापगढ़ की राजनीति वर्तमान समय में रोचक मोड़ पर खड़ी है!