मिशन भागीदारी हिस्सेदारी- 2027 का आहवान। पसमांदा समाज की बैठक व प्रेस वार्ता   

लखनऊ।पसमांदा समाज के सभी सामाजिक संगठन एवं विरादरियों के संगठन को आह्वान किया गया कि सभी एक मंच पर आये और अपनी भागीदारी, हिस्सेदारी सुनिश्चित करायें। श्री मकसूद अंसारी ने कहा कि पसमांदा समाज के तमाम संगठन बिखरे पड़े है उनको एकजुट करने का समय आ गया है। भागीदारी की बात होगी, हिस्सेदारी की बात होगी। 2027 के चुनाव में सीधी लड़ाई करने का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से प्रत्येक जनपद में एक-एक विधानसभा लड़ने की बात कही और पसमांदा समाज का डिप्टी सी०एम० बनाने की बात कही, इसलिए सारे पसमांदा संगठन मिलकर एक मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के विपरीत समाजवादी पार्टी ने अब तक करीब 70 राज्यसभा सांसद बनाया जिसमें एक भी पसमांदा समाज का नहीं जबकि पसमांदा समाज का एकतरफा वोट लेते है। श्री अनीस अंसारी रिटायर (आई०ए०एस०) ने कहा पसमांदा समाज को जब तक राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलेगी तब तक उसका विकास संभव नहीं। आबादी के अनुपात में पसमांदा समाज को टिकट में लोकसभा, विधानसभा, अध्यक्ष, नगर पालिका, जिला पंचायत, ग्राम प्रधान में भागीदारी मिलनी चाहिए तभी पसमांदा समाज के बच्चो का मुस्तकबिल बेहतर होगा। ऑल इंडिया अब्दुल कय्यूम अंसारी विचार मंच के सस्थापक व सह-अध्यक्ष श्री तरगीब आलम अंसारी, बिहार ने कहा कि बिहार, बंगाल, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश आदि के सभी पसमांदा संगठन सभी बिरादरियों के संगठन एक साथ आएं और पूरी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश बिहार, झारखण्ड एवं पूरे भारत में मिलकर लड़ाई लड़ने व पसमांदा आंदोलन के पुराने सभी साथियों का आभारी व्यक्त करता हूँ, एक चेहरा जो हमारे सामने है श्री मकसूद अंसारी साहब का हम सभी पसमांदा के संगठन एक साथ मिलकर के काम करने के लिए मकसूद अंसारी जी को इसका राष्ट्रीय संयोजक बनाना चाहते हैं। मकसूद अंसारी जी एक ईमानदार, लगनशील एवं जुझारू लीडर है और पसमांदा समाज को रातो दिन आगे बढ़ाने में मेहनत करते रहते है। रईश कुरैशी ने कहा पसमांदा समाज में सबकों हिस्सेदारी, सबको भागीदारी मिलना चाहिए और सारे पसमांदा संगठन या बिरादरी के संगठन को एक साथ मिलकर के काम करना चाहिए तभी पसमांदा समाज का भला होगा। शहाबु?द्दीन अंसारी, बिहार ने कहा कि बिहार प्रदेश में भी बहुत सारे संगठन बने हुए हुए हैं हम सबकों एक मंच पर आना होगा। मकसूद अंसारी जी की अगुवाई में हम सब लोग मिलकर एक ताकत बनेंगे। मकसूद अंसारी जिस ईमानदारी से समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे है उनके साथ है और एकजुट होकर के पूरे भारत में पसमांदा आंदोलन किया जाएगा। मुस्तकीम मंसूरी ने कहा सभी पसमांदा संगठन को एकजुट होना चाहिए। तभी हमको हिस्सेदारी और भागीदारी मिलेगी। रियाजु?द्दीन राईन ने कहा कि पसमांदा समाज अब किसी का पिछलग्गू नहीं रहेगा सभी संगठन बिरादरी के या पसमांदा समाज के एक होकर के काम करेंगे जिससे पसमांदा समाज को फायदा मिलेगा। अबुलैस अली ने कहा हब समय आ गया है सारे संगठन को एक होकर के एक बड़ी लड़ाई लड़नी चाहिए मौलाना रेहान अंसारी, मऊ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बिहार की तर्ज पर कर्पूरी ठाकुर फॉर्मूला लागू करे, अति पिछड़ों का हिस्सा अलग किया जाए तभी पसमांदा को उसका हक और अधिकार मिलेगा। वसीम सैफी ने कहा सभी संगठन को एक साथ आना चाहिए और हिस्सेदारी की लड़ाई लड़नी चाहिए। हाजी निसार ने कहाँ कि पसमांदा समाज को संगठन का तन-मन-धन के साथ खड़ा होना होगा। सलाउ?द्दीन एडवोकेट सभी पसमांदा को एक छत के नीचे आना चाहिए और भागीदारी, हिस्सेदारी की लड़ाई लड़नी चाहिए। ताजुद्दीन अंसारी, मोईन हाशमी, डा० अफसर मंसूरी, जमील अहमद (वीर अब्दुल हमीद के पड़ पोते), इमरान अंसारी, सलीम अख्तर, इसहाक अंसारी, सोहेल अहमद, इरफान कुरैशी, आलमीन अंसारी, समसुद्दीन देवरिया, शफीक सि?द्दीकी, आमिर साबरी, तैय्यब अंसारी, इरफान मंसूरी, अब्दुल करीम, मुस्तकीम अंसारी, हाजी सिराज लहरपुर, इश्तियाक अंसारी, जहांगीर कुरैशी, सालिम त्यागी, नसीम मनिहार, श्रीमती जुलेखा हाशमी, नईमा परवीन, हसीना खातून, इरफान कुरैशी, मुकीम इदरीसी आदि हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।