चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस गांव निवासी युवक की चाकू मारकर की गई निर्मम हत्या 

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस गांव निवासी युवक की चाकू मारकर की गई निर्मम हत्या

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- बुधवार को गुजरात कमाने गए युवक की बीते रात को चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है।गुजरात पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। विकास खण्ड चकिया के ग्राम सभा पण्डी थाना चकिया अन्तर्गत गाँव बिसौरा के निवासी अखिलेश पाल (30) पुत्र स्व०जय श्री पाल गुजरात में ऑटो चालक का काम कर रहा था ।जिसका अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। परिजनों को गुजरात पुलिस के माध्यम से जब यह सूचना मिली तो घर वालों में कोहराम मच गया।अखिलेश की माँ मंजू देवी ने बताया कि वह गुजरात में अपना निजी ऑटो चलाता था। रोज की भांति 20 जनवरी को गुजरात के वापी शहर में सुबह 07:00 बजे ऑटो लेकर सवारियों की तलाश में निकला था और सुबह लगभग 08:00 बजे वापी शहर में ही गुरुबाग पोखरे के पास ही उसकी ऑटो में ही हत्या कर दी गयी।उन्होंने बताया कि उसकी मौत की सूचना पुलिस ने परिवार व साथ में रहने वाले लोगों को दी। सरकार से मामले की छानबीन कर हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। परिजनों ने बताया कि अखिलेश की हत्या हुए 24 घण्टे बीत गए, लेकिन गुजरात सरकार अभी भी हत्यारों का पता नहीं लगा पायी है।