चंदौली- जनपद के इस पीजी कॉलेज में क्लास रूम में चुड़ैल होने से डरे छात्र,मामला पहुंचा कोतवाली, जांच हुई शुरू

चंदौली जनपद के इस पीजी कॉलेज में क्लास रूम में चुड़ैल होने से डरे छात्र,मामला पहुंचा कोतवाली, जांच हुई शुरू

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चहनिया-कस्बे के पीजी कालेज का कुछ लोगों ने डरावना वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। गुरुवार को छात्र कालेज में प्रवेश करने से कतराने लगे तो प्राचार्य को मामले की जानकारी हुई। निदेशक ने बलुआ थाने में कालेज को बदनाम करने की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

अराजकत्वों ने कालेज में चुड़ैल शीर्षक देकर ऐसा वीडियो बनाया जिसमें एक सफेद आकृति कमरों में घूम रही है। उसकी आवाज डरावनी है। वह कमरों से घूमते हुए पूरे परिसर का चक्कर लगाती है। गुरुवार की सुबह छात्र कालेज पहुंचे तो वे परिसर में तो पहुंच गए लेकिन कमरों में जाने के बजाय इधर-उधर ताकने लगे। प्राध्यापकों ने उन्हें अंदर जाने को कहा तो छात्र बोलने लगे सर इसमें चुड़ैल है। इसका वीडियो वायरल हुआ है। प्राध्यापक भी वीडियो देखकर दंग रह गए। वीडियो में बाकायदा कालेज का नाम और सभी कमरों को दिखाया गया है। कालेज में सैकड़ों छात्र पढ़ने आते हैं, वहीं यहां हास्टल में छात्र रात्रि में रुककर भी पढ़ते हैं। वे भी डरे सहमे दिखे। निदेशक डा. आशुतोष कुमार सिंह थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के निर्देश पर एसआइ रमाशंकर ने कालेज के कमरों को देखा और मामले की जांच की। ग्रुप में वीडियो चलाने वाले छात्र से भी पूछताछ की। कहा जल्द ही इस मामले का राजफाश हो जाएगा।