चंदौली- जनपद में यहां वन चौकी में घुसकर तोड़फोड़,वनवासियों का हंगामा 

चंदौली जनपद में यहां वन चौकी में घुसकर तोड़फोड़,वनवासियों का हंगामा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

नौगढ़- चकरघटृटा थाना के गंगापुर में वर्ष 2018 में लगाए गए प्लांटेशन में मुख्यमंत्री आवास का निर्माण कार्य के लिए गिराए जा रहे मैटेरियल गिट्टी, बालू को रोकने पर बुधवार को ग्रामीण लामबंद हो गए। महिलाओं व पुरुषों ने वन चौकी गंगापुर में घुसकर तोड़फोड़ कर घेराव किया। चेतावनी दी कि निर्माण कार्य रोका गया तो वन चौकी को फूंक दिया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध को देख देवेंद्र राम और वन दारोगा विजयी यादव मौके से भाग खड़े हुए। उग्र ग्रामीणों ने चौकी पर खड़ी दो वन रक्षकों की बाइक को तोड़फोड़ करने के बाद जलाने का प्रयास किया है।

ग्राम पंचायत गंगापुर में 40 भूमिहीन वनवासियों को मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है। इसमें अधिकांश वनवासियों के बैंक खाते में प्रथम किस्त भी आ चुकी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले दिनों तहसीलदार नौगढ़ के नेतृत्व में लेखपाल की ओर से गांव सभा की भूमि की मापी करने के बजाए आरक्षित वन में लगाए गए प्लांटेशन को ही गांव सभा की भूमि बताकर आवंटन कर दिया गया। राजस्व विभाग की नापी के बाद वनवासी मुख्यमंत्री आवास का निर्माण कराने के लिए मैटेरियल गिट्टी, बालू गिराने जा रहे थे। वन कर्मियों के मना करने पर वनवासी उग्र हो गए और वन विभाग की चौकी पर पहुंच चारपाई, अनाज, बिस्तर को नष्ट कर दिया। बाहर खड़ी दो बाइक को तोड़ दिया और जलाने का प्रयास किया। वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वनवासियों का समूह वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने पर हंगामा करता रहा। डीएफओ दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। भूमि की एसडीएम, तहसीलदार व वन रेंज अधिकारी की मौजूदगी में नापी कराई जाएगी।