चंदौली-मृत पशुओं की खाल उतारने के मामले को एसडीएम ने लिया संज्ञान, गौशाला स्थल पर पहुंचकर किया जांच,छः पर मुकदमा कर

मृत पशुओं की खाल उतारने के मामले को एसडीएम ने लिया संज्ञान, गौशाला स्थल पर पहुंचकर किया जांच,छः पर मुकदमा कर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- अलीनगर थाना के पटपरा गांव स्थित गोशाला में मृत पशुओं की खाल उतारने का मामला मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो कान खड़े हो गए। एसडीएम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और पुलिस बल गौशाला पहुंच गए और एक सफाई कर्मी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने पांच और लोगों के नाम उजागर किए।

पटपरा गोशाला में बेजुबानों की देखरेख को सकलडीहा विकास क्षेत्र के सफाई कर्मियों की शिफ्टवार डयूटी लगाई गई है। इंटरनेट मीडिया पर दिखाया जा रहा कि गोशाला में पशुओं की मौत के बाद उनका खाल उतारकर दफनाया जा रहा। सीवीओ डाक्टर एसपी पांडेय ने कहा जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई। इसमें छह लोग संलिप्त मिले। गांव के पंचायत कर्मी सुरेंद्र कुमार, धनई प्रसाद, अनिल कुमार, संतोष, दीपक चौहान व राजेश कुमार के खिलाफ अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।