राम भक्तों की प्रभात फेरी का मुस्लिम परिवार ने किया स्वागत

टेकचंद कारड़ा तखतपुर

प्रभात फेरी में मुस्लिम परिवार ने अपनी ओर से स्वागत कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की एक और जहां लोग धर्म के कारण लड़ने लगे हैं वहीं नगर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल दिखी है। आज भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु प्रभात फेरी की टीम जब आजाद नगर से गुजरी तब निवासी उमर कुरैशी ने अपने परिजन करीम कुरेशी रिहान कुरेशी अयान कुरेशी शान कुरेशी सृजन कुरेशी के साथ स्वागत किया तथा उमर कुरैशी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए नगर में प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है और लोगों को बताया जा रहा है कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण आरंभ हो गया है और इस पुण्य काम में हम भी भागी बने हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि जिनके जीवन काल में भगवान श्रीराम का अद्भुत मंदिर का निर्माण होने जा रहा है अभी तक के हमारे पूर्वजों ने केवल इस बात को सुना था परंतु हम इस बात को फलित होते देख रहे हैं कि भगवान श्री राम का अयोध्या जन्म स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि मंदिर निर्माण में अभी यथा योग्य अपना सहयोग जरूर देंगे
धार्मिक आयोजन का संचालन
नगर में कई तरह के धार्मिक आयोजन का संचालन कार्यक्रम होता है जिसमें कई अवसरों पर मर कुरेशी ने इन धार्मिक आयोजनों का संचालन भी किया है और अपने हिंदू संस्कृति के प्रति सद्भावना प्रस्तुत किया है

इतिहास में याद किया जाएगा
कल के इतिहास को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की जीत के लिये ही नहीं बल्कि राम भक्तों का रहीम भक्तों के स्वागत के लिए भी याद किया जाएगा
पूरा देश भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत के लिए याद किया जाएगा ऐसी सुर्खियां बनी पर यह भी कम सुर्खियां कम नहीं हैं जब शहर में राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली जा रही प्रभात फेरी का स्वागत एक मुस्लिम परिवार ने किया इतना ही नहीं सुभाष नगर में आमीर भाई ने भी किया जब जब इतिहास हिंदू मुस्लिम एकता के लिए गवाह बनेगा तब तक आज की प्रभात फेरी मे सनातन धर्म की तारीफ करने वाले उमर कुरेशी को भी याद किया जायेगा