अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ एक ओर कार्यवाही ,जिला पुलिस की विशेष टीम ने 21 पेटी शराब से भरी कार समेत आरोपी तस्कर को पकड़ा।

डूंगरपुर। जिला पुलिस की विशेष टीम द्वारा समय समय पर शराब कारोबारियों में दहशत फैला रखी है। फिर भी अवैध देशी शरण निर्माता कारोबार बंद करने का नाम नही ले रहे है। बीते तीन दिनों से अवैध शराब कारोबारियों पर जिला पुलिस की कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कम मचा हुआ है । बीती रात अवैध शराब परिवहन को लेकर एक ओर कार्यवाही जिला पुलिस की विशेष टीम ने की।नेशनल हाइवे 8 पर गुजरात की ओर शराब तस्करी के लिए जा रही एक कार जिसमे 21 पेटी अंग्रेजी शराब से भरी थी।शराब की पेटियों से भरी कार को जब्त कर आरोपी रमेश पिता बदा वरहात निवासी चुंडावाडा को, बिछीवाड़ा पुलिस को किया सुपुर्द किया।