महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर मेवा का मथारा पर गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की पर

राजसमन्द
माद । 19 जनवरी( सुरेश सिंह रावत की रिर्पोट )

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर मेवा का मथारा पर गणमान्य नागरिको द्वारा महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की गई lपुष्पांजलि पश्चात एक बैठक रखी गई जिसमें सरपंच भंवरसिंह , पंचायत समिति सदस्य कालूसिंह , करणसिंह, गणेशराम , मोटसिंह , हरीश , चिकित्सा विभाग से डॉक्टर महेंद्र एवं समाजसेवी कमलेश मेवाड़ा , चंद्रसिंह , रामसिंह , हीरासिंह , भूपेंद्रकुमार उपाध्याय , प्रवीण भलावत , डालचंद सोलंकी सचिव रामलाल , अखिलेश त्रिवेदी , भंवरसिंह , जेठसिह , वरदसिंह , प्रतापसिंह , मदनसिह गणमान्य उपस्थित थे
गांव के विकास संबंधित निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई
1. मेवा का मथारा में शहीद स्मारक के लिए भूमि समतलीकरण करवाना एवं रास्ता निर्माण करवाना ।
2. विद्यालयों में अभिभावक सम्मेलन में अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य करवाना।
3. विद्यालय में हाल निर्माण के लिए भामाशाहों से बात करना।
4.सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा विद्यालयों में निर्देशन एवं सुझाव के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम करवाना।
5. रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु तन मन धन से सहयोग करना।
6. मेवा का मथारा में शांति व सुरक्षा व्यवस्था एवं असामाजिक तत्वों को पाबंद करना।
7. ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों मैं विद्यार्थियों को दिवेर युद्ध के इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान करवाना ।
बैठक में चंद्रसिंह , कमलेश मेवाड़ा , डालचंद सोलंकी , कालूसिंह आदि ने अपने विचार रखें । अंत में सरपंच भंवरसिंह के द्वारा गांव के समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया । गांव के विकास के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही ।