चंदौली-पुलिस ने 39 पशुओं के साथ चार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 39 पशुओं के साथ चार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली जनपद में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में दिनांक 17 जनवरी 2021 को अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र व क्षेत्राधिकारी सदर कुंवारप्रभात सिंह के निर्देशन में पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयद राजा लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में बिहार जाने वाले रास्ते पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब से 4 शातिरपशु तस्करकंटेनर ट्रक में 39 गोवंश को लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में बेचने हेतु ले जा रहे थे कि उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा हमराहियों के साथ नौबतपुर पुलिस बूथ के पास �से दिनांक 17 एक 2021 को समय करीब 19:10 पर गिरफ्तार कर लिया। तथा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना सैयदराजा पर अभियोग संख्या 09/21 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 क्रूरता पशु अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।

जहां गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में मोहम्मद असलम पुत्र अकबर आलम नि- 619/781klकीटगंज, जिला प्रयागराज, दूसरा अभियुक्त मोहम्मद महफूज पुत्र मोहम्मद निजाम नि- 198 pd कीटगंज जिला प्रयागराज तीसरा अभियुक्त मोहम्मद अजमेरी पुत्र अब्दुल रहीम निवासी कटरा घाटमपुर थाना घाटमपुर जिला कानपुर तथा चौथा अभियुक्त चांद पुत्र अंसार अहमद निवासी मुहल्ला नया नगर मंझनपुर थाना मंझनपुर जिला कौशांबी इत्यादि शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए हैं।