ग्राम लखाली के युवा द्वारा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 1जनवरी 2021 में किया गया था जिसका समापन बहुत ही धूम धाम से संपन्न हुआ :-*


*ग्राम लखाली के युवा द्वारा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 1जनवरी 2021 में किया गया था जिसका समापन बहुत ही धूम धाम से संपन्न हुआ :-*

भारत के युवा जब अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाना प्रारंभ कर दे तो ग्राम लखाली जैसा उदाहरण सभी जगह देखने को मिल सकता है ।
ग्राम लखाली के युवा द्वारा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 1जनवरी 2021 में किया गया था जिसका समापन बहुत ही धूम धाम से संपन्न हुआ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे *गगन जयपुरिया (जिला पंचायत सदस्य,जांजगीर-चाम्पा), विद्यानंद चन्द्रा (जनपद पंचायत सदस्य बम्हनीडीह),गीता देवी चन्द्रा जी (वृक्षारोपण अभियान एक सदस्य एक पेड़ संस्थापिका),व विष्णु चन्द्रा और दूर्गाशरण चन्द्रा* विशिष्ठ अतिथि रहे ग्राम पंचायत लखाली के सरपंच श्री संतोष चन्द्रा, पूर्व सरपंच गोपेश्वर चन्द्रा जी भूतपूर्व सरपंच श्री राजकुमार चन्द्रा जी, उपसरपंच परसादी गोंड एवं समस्त ग्राम वाशी उपस्थित थे।
विजेता टीम रही ग्राम करिगाॅव को *"21001 रुपए समिति की ओर से एवं शील्ड (स्व.श्री मनहरण चन्द्रा की स्मृति में लखन चन्द्रा द्वारा प्रद्दत) और 2101 रुपए और शील्ड (स्व. श्री भुवनेश्वर चन्द्रा की स्मृति में परिवार द्वारा प्रदत्त) और प्रत्येक खिलाड़ियों को एक - एक पौधा"* एक सदस्य एक पेड़ वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रदान किया गया। उपविजेता रही टीम गांव सरहर (सदाबहार) को *"11001 रुपए एवं शील्ड पंचायत की ओर से तथा 1101 रूपए और प्रत्येक खिलाड़ियों को 1-1 पौधा"* एक सदस्य एक पेड़ वृक्षारोपण अभियान के तहत , मैन ऑफ द टूर्नामेंट 2101 रुपए एवं शील्ड उमाशंकर चन्द्रा द्वारा एवं मैन ऑफ द फाइनल मैच शील्ड शिव चन्द्रा द्वारा प्रदान किया गया।

युवा समिति के सदस्य गोलू चन्द्रा, दीपक, लाला, कार्तिक कमल, प्रमोद, रोहित कमल, इंद्रा, हरीश, अशोक चन्द्रा, कोमल चन्द्रा, देवेन्द्र, रवि - विक्रम, देवा यादव, देवचरण, जितेश्वर, यशवंत चन्द्रा, दीपक चन्द्रा, बिट्टू , गजेन्द्र, रोशन, टोपी, राजेन्द्र, चंद्रिका, नरेंद्र, संदीप, लक्ष्मण, राकेश,लोकेश, राहुल, एवं समस्त लखाली के युवा सदस्यों ने अपनी एकता की ताकत पर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को संपन्न कराकर दूर दूर से आए सभी दर्शकों एवं सभी ग्रामवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर एकता की ताकत को साबित कर दिखाया है ।

अटल कश्यप 7828383884