कोंच-दुष्कर्म के आरोपी का चन्दकुआँ चौराहे पर हुआ पुतला दहन

*

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी

*कोंच*(जालौन)पूर्व में घटित घटना का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और पीड़ित लोगो के साथ साथ बिभिन्न राजनैतिक दलों के लोग भी भा ज पा नेता को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं और आये दिन किसी न किसी राजनैतिक दल द्वारा भा ज पा के खिलाफ नारे बाजी करते हुए कुकर्म के आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं इसी कड़ी में दिन रविवार को नगर के व्यस्ततम चन्दकुआँ चौराहे पर एम आई एम के जिलाध्यक्ष इमरान रजा के नेतृत्व में दुष्कर्म के आरोपी रामबिहारी राठौर का पुतला बनाकर उसके गले मे जूतों की माला डालकर जूतों से पुतले की जूतम पैजार की गई और फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए सरेआम चौराहे पर आग लगाते हुए पुतला दहन किया गया इस दौरान आक्रोशित युवकों ने अपने हांथों में योगी सरकार हाय हाय और रामबिहारी को फांसी दो जैसे स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर नारे बाजी की वहीं पुतला दहन करते हुए कह रहे थे कि दुष्कर्मी भा ज पा का नगर उपाध्यक्ष है और प्रदेश में भा ज पा की सरकार है इसलिए शासन द्वारा पक्षपात का रवैया अपनाया जा सकता है जवकि ऐसा अमानवीय कृत्य देश के प्रति अत्यंत संवेदनशील अपराध है इस घटित घटना की निष्पक्ष जांच सी बी आई से करायी जाए जिससे इस घटना में जुड़े और भी लोग बेनकाब हों और यह भी स्पष्ट किया जाए कि अभियुक्त को किन किन लोगों का संरक्षण प्राप्त था इस अवसर पर झमक इकराम महफूज फैजान काजी सहाबुद्दीन काजी नोशाद राइन अमन खान सोरक आरिफ गोलू रजक अनमोल अहमद महफूज अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहै

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी कोंच