पांच हजार की रिश्वत लेते कोतवाली थाना के उप निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार


: एफआर लगने के एवज में 22 हजार रुपये की थी मांग
डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद टीम ने शुक्रवार को पांच हजार की रिश्वत लेते कोतवाली थाना के उप निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, प्रार्थी शितिज जैन पुत्र अक्षय जैन ने परिवाद पेश कर बताया कि कोतवाली थाना उप निरीक्षक प्रतापसिह पुत्र दौलत सिंह ने एफआर लगाने की एवज में 22 हजार रुपये की मांग की गई थी। 14 जनवरी को रिपोट की सत्यापन होने के बाद 15 जनवरी को रिश्वत के 5 हजार रुपये के लेन देन के लिए गेपसागर की पाल पर जूस के ठेले पर बुलाया। जिस पर राजसमन्द की एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ली गयी रिश्वत की राशि आरोपी के पहनी हुई शर्ट की दाहिने जेब से बरामद कर मोके पर कार्यवाही की गई।