चंदौली- ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत,परिजनों ने किया चक्काजाम

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत,परिजनों ने किया चक्काजाम

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चन्दौली- नवही से सैयदराजा नहर रोड मे मचिया नहर के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार जिसकी उम्र लगभग20 वर्ष के आसपास बताई गई है , जिसकी मौत धटना स्थल पर ही हो गई तथा बाईक सवार को गंभीर रूप सेचोट लगने के कारण ट्रामा सेंटर को भेजा गया।
प्राप्त सुचना के अनुसार ग्राम फगुईया से दो युवक बाईक के साथ किसी रिस्तेदार के यहां जा रहे थे जो मचिया गाँव के पास पहुंचे थे तभी पिछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से धायल हो गया।
मौके पर भिड जुटते देख कर ट्रक ड्राइवर अपनी ट्रक छोडकर भाग गया जो ट्रक पुलिस कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई है।