राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत चालक, सहचालक गंभीर घायल हाईवे पर लगी लंबी लाइन

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 14 जनवरी नेशनल हाईवे आठ छापली घाटा सेक्शन में बेकाबू ट्रेलर ने केंटनर को पीछे से मारी जोरदार टक्कर ,हादसे में चालक सचालक गम्भीर घायल
छापली घाटा सेक्शन में गरुवार अलसुबह एक बेकाबू ट्रेलर ने केंटनर को पीछे से टक्कर मार दी ।घटना में दोनों वाहन बीच सड़क पर पलट जाने से हाइवे पर लम्बा जाम लग गया ।
दिवेर थाने के asi रामेश्वर लाल चौधरी ने बताया कि नेशनल हाईवे आठ पर गुरुवार सुबह उदयपुर से अजमेर की ओर जा रहे केन्टनर ट्रक को एक बेकाबू ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी ।जिसके चलते केन्टनर व ट्रेलर दोनों ही बीच सड़क पर पलट गए ।राहगीरों की सूचना पर दिवेर पुलिस मयजाप्ता मौके पर केन्टनर चालक भोलाराम पिता मोती राम निवासी नागौर छापला सचालक धर्माराम पिता पचाराम निवासी नागौर गोठन को ट्रक से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ के निजी अस्पताल पहुचाया गया ।वही ट्रेलर चालक मौका घटना स्थल से फरार हो गए ।घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लम्बा जाम लग गया ।पुलिस ने हाइड्रो क्रेन से दोनों वाहनों को एक तरफ कर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाई गई ।