एक साथ मिल कर भाजपा नगर निकाय के लडे़गे चुनावःकेके गुप्ता 


ः दो दिन पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतिश पुनिया से मिले थे निर्वतमान सभापति केके गुप्ता

डूंगरपुर। निर्वतमान सभापति केके गुप्ता मंगलवार भाजपा कार्यालय पहंुच कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक साथ मिलकर सागवाड़ा व डूंगरपुर नगर परिषद में बनाए भाजपा का बोर्ड।
गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा मेरे द्वारा ऐसा कोई काम नहीं किया जो आने वाले बोर्ड को तकलीफ हो। मेरी लाइबिटिज करीब साढे चार करोड़ रूपए की होगी। वो भी मेरे बीस अगस्त के बाद साढे़ करोड़ के अगेन 10 करोड़ रूपए की इनकम के सोर्स छोड़कर जा रहा हूं। गुप्ता कहा मेरे द्वारा नगर परिषद का कार्य भार संभाला उस दौरान मुझे 17 सौ 27 बीघा जमीन थी। आज भी नगर परिषद के पास 17 सौ 10 बीघा जमीन मौजूद है। ये सभी अभी रिकॉर्ड में है। मेरे द्वारा नगर परिषद के लिए इतने साधानों डवलप किए है कि दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। मुझे पहले से ही मालूम था की कल क्या होगा। मैने जो पीवीआर टॉकीज बनाए है उसमें साढे़ चार कारोड़ रूपए की लागत आ चुकी है। आने वाले समय में यही पीवीआर टॉकिज से नगर परिषद को 30 लाख रूपए प्रतिमाह आय पीवीआर टॉकिज से नगर परिषद होगी। गुप्ता ने कहा कि पहले भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या और मेरे बीच पहले कोई विवाद रहे है। ये सब जानते है लेकिन आज हमारे बीच आज केवल एक विवाद है कि डूंगरपुर और सागवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड बनाना है और मै आज कहता हूं की दुनिया की कोई ताकत डूंगरपुर में भाजपा की बोर्ड बनाने से कोई नहीं रोक सकता हैं। मेरे लिए यह पाच साल का कार्यकाल देश ही नहीं अंर्तरराष्ट्य स्तर पर भी मेरे काम को देखा है। जो आज भी मुझे कई जगह से फोन आते है कि मुझे डूंगरपुर को देखना चाहते है। गुप्ता ने कहा कि देवेंद्र कटारा ने एक भी फाईल ऐसी नहीं थी हो जयपुर तक मंगवाई हो। फिर भी मेरे दो साल ऐसे निकले की यह सब आपके सामने है।अब में सेवा निर्वरत हो गया हंु। मुझे भाजपा पर पूरा भरोसा है हम मिल कर ऐसे लोगों को चुनेगें। जो आने वाले बोर्ड को चला सके। इस दौरान राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, जिनेंद्र शास्त्री, जिलाध्यक्ष प्रभुपंड्या, धनपाल जैन, अनूप चौबीसा सहित भाजपा बडे पदाधिकारी मौजूदगी में केके गुप्ता का भाजपा उपरणा ओढाकर स्वागत किया गया।