यंगस्टर्स क्लब व प्रिंस क्लब ने जीते अपने मैच


:स्व. प्रवीणा चौबीसा क्रिकेट प्रतियोगिता
डूंगरपुर।स्व. प्रवीणा चौबीसा क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच यंगस्टर्स क्लब व रॉयल मॉर्निंग क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टर्स क्लब ने 18 ओवर में 150 रन बनाए। मनोज भोई ने नाबाद 49 रन, चिमन लबाना 26 व गोविद भोई ने 23 रन का योगदान दिया। रॉयल मॉर्निंग क्लब की ओर से अनिल कलासुआ ने 4, बिट्टू, लोकेश व करन को एक-एक विकेट की सफलता मिली। जबाव में रॉयल मॉर्निंग क्लब की 18 ओवर में 98 रन पर ही ढेर हो गई।जिसमें अनिल कलासुआ ने 28 व बिट्टू 13 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नही छू पाए। यंगस्टर्स क्लब की ओर विशाल भोई ने 3, चिमन लबाना व अक्षय सुथार को दो-दो तथा महेंद्र परमार, अनिल पटेल व नरेश भोई को एक एक विकेट की सफलता मिली। मेन ऑफ द मैच मनोज भोई रहे।
दूसरा मैच प्रिंस क्लब व लॉयन क्लब के बीच खेला गया। जिसमे प्रिंस क्लब ने टॉस जीतकर कर पहले खेलते हुए 18 ओवर में 139 रन बनाए। जिसमे जोगेंद्र सिंह ने 43, सार्थक चौबीसा ने 31 रन बनाए। लॉयन क्लब की ओर से गोपाल सेवक को 3, शाकिर को 2 तथा जुबेर निसार को एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लॉयन क्लब की पूरी टीम 14 ओवर में मात्र 69 पर ही सिमट गई। जिसमे जुबेर नासिर ने 15 व गुलाम अशरफ ने 12 रन बनाए। प्रिंस क्लब की ओर से दिलीप यादव व विकेश मोलात को तीन- तीन तथा अतुल को दो विकेट की सफलता मिली। मेन ऑफ द मैच विकेश मोलता रहे।