चंदौली-2 दिन पूर्व हुई हत्या का चंदौली पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,

2 दिन पूर्व हुई हत्या का चंदौली पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0- 04/2021 धारा 302 भादवि के अनावरण हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में चंदौली जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा भुवनेश चिकारा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह तथा पुलिस टीम द्वारा गहनता से की गई पूछताछ और विवेचना के क्रम में प्रकाश में आए अभियुक्त विकास यादव पुत्र स्वर्गीय यादव निवासी रैमला थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 2 जनवरी 2021 को रात्रि को सैदपुर पुल के पास लगे बैरियर से अभियुक्त के बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UP 65 DU 5775 के साथ गिरफ्तार किया गया। वही जामा तलाशी से अभियुक्त के जेब से मृतक मुंशी सोनकर का पीले धातु की सिकड़ी तथा रुद्राक्ष की माला व मृतक के ब्रेजा कार की दो चाबी गुच्छा के साथ बरामद हुआ तथा गिरफ्तार अभियुक्त विकास यादव के निशानदेही पर घटनास्थल के पास से आला कत्ल से एक टूटा हुआ ईट जिस पर खून लगा है तथा मृतक का एक जोड़ी जूता काला रंग का स्पोर्ट बरामद हुआ। वही अभियुक्त के बयान के अनुसार मुलायम यादव पुत्र स्वर्गीय रामा यादव निवासी बछाव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी तथा भिक्खू यादव जनपद जौनपुर, व रोहित यादव निवासी इमलिया मुनारी थाना चोलापुर चौबेपुर जनपद वाराणसी का नाम प्रकाश में आया।

गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी से जब पुलिस ने विस्तृत पूछताछ की तो विकास यादव ने बताया कि मैं मृतक मुंशी सोनकर से अवैध असलहे खरीदकर और बेचा करता था उसी का कुछ पैसा मेरे ऊपर बकाया था जिसे लेकर कई बार वह मुझे मारा पीटा था तथा बेइज्जत करता था जिस बात को लेकर मेरे मन में खुन्नस तथा मलाल रहता था। दिनांक 6 जनवरी 2021 को मेरे साथी मुलायम यादव रोहित यादव और भिक्खू यादव भगतुआ स्थित मेरे मुर्गी फार्म पर बैठकर शराब पी रहे थे कि मुलायम ने कहा कि तुम्हारा कोई दुश्मन हो तो उसे आज ही खत्म कर देते हैं किस बात पर मैंने मुंशी सोनकर का नाम लेते हुए सारी बात बताई तो मुलायम ने कहा कि मुंशी तो मेरे साथ चौकाघाट जेल में बंद रहा है इस समय भली भांति जानता मैं पहचानता हूं। इस पर हमने मुलायम की मोबाइल से मुंशी को फोन कर समझा खरीदने के लिए कहा जिस पर मुंशी ने अगले दिन घर बुलाया। और दिनांक 7 जनवरी 2021 की सुबह मैं और रोहित अपाचे वाहन बाइक से उसके घर गए तथा उसने अपने मोबाइल से एक पिस्टल की फोटो दिखाएं और 25000 में सौदा तय कर गंगा नदी के उस पार मिठाई की दुकान पर अपाचे गाड़ी खड़ी कर मुंशी की ब्रेजा कार से बलुआ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पर पहुंचे। जहां रोहित अपने एटीएम से ₹10000 निकाला इसके बाद मैं और रोहित तथा मुंशी उस ब्रेजा कार से भगतुआ शराब की दुकान से रोहित ने भारतीय स्मारका अंग्रेजी शराब की बोतल खरीदा और अपने मुर्गी फार्म पर पहुंचे जहां पहले से मुलायम और भीखू मौजूद थे। हम पांचों लोग वहीं पर बैठकर एक जगह शराब पिए।जब मुंशी घर जाने के लिए उठा तो हम चारों लोग उसे लात घुसा तथा डंडे से मार कर एक कमरे में बंद कर दिए। वही रोहित घर जाने के बाद कह कर वहां से चला गया। मुंशी को बेहोश करने के लिए खाली इंजेक्शन भी उसके बाएं हाथ में लगाया गया। परंतु वह बेहोश नहीं हुआ जिसके बाद उसका हाथ पैर रस्सी से बांध दिया गया। उसके मुंह पर टेप लगा दिया गया। और हम सभी लोग अंधेरा होने का इंतजार करने लगे। अंधेरा होने पर उसी के ब्रेजा कार की डिक्की में डालकर मैं गाड़ी चला रहा था और मुलायम मेरे बगल की सीट पर पास में बैठा हुआ था। और भीक्खू हमारे बुलेट से हम लोगों के पीछे पीछे चल रहा था। हम लोग भगतुआ चौबेपुर सिधौली सैदपुर से गंगा पर बने पुल को क्रॉस करते हुए मजिदहां बाजार से होते हुए पलिया सड़क के रास्ते फील्ड पर पहुंचे। और मैं मुंशी को पकड़ लिया तथा मुलायम पास पड़े ईट से मुंशी के सर पर पीटने लगा। और भिक्खू सामने से उसका गला दबाने लगा। तथा मुंशी के चिल्लाने पर भी खुद दौड़कर कार के पीछे की डिक्की में रखे पर्दे को लाकर मुंशी के मुंह पर लपेट दिया। उसके बाद मुलायम कार को स्टार्ट कर जमीन पर गिरे हुए मुंशी के ऊपर तीन चार बार आगे पीछे करके चढ़ा दिया। तथा भीक्खू ने उसकी पेट तथा छाती पर हाथ लगा कर देखा। और बताया कि यह मर चुका है तब हम लोग उसके पास सिकड़ी तथा अन्य सामानों को लेकर वहां से भाग निकले।