आबकारी विभाग में 130000 की अवैध शराब बरामद की

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद11जनवरी देवगढ कामलीघाट आबकारी विभाग ने भीम इलाके के एक मकान से अवैध रूप कारोबार की जा रही अंग्रेजी शराब को की बरामद
कामलीघाट आबकारी विभाग ने रविवार को एक बड़ी कारवाई करते हुए भीम इलाके से एक मकान में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से कारोबार की जानी अंग्रेजी शराब देशी शराब को बरामद की गई है ।कायर्वाही की भनक लगते ही आरोपी अपने घर से फरार हो गया ।
देवगढ कामलीघाट आबकारी विभाग के अधिकारी ओमसिंह चुण्डावत ने बताया कि रविवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भीम में एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान में बड़ी संख्या अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का काराबोर किया जा रहा है आज सुबह मयजाप्ता आरोपी के घर विभाग ने दबिश देकर शराब को बरामद की गई है ।आरोपी भीम निवासी प्रेमसिंह पिता चुन सिंह के घर से 26 कार्टुन में भरी 147 अंग्रेजी शराब की बोतलें जो अरुणाचल प्रदेश की बिना लेबल वाली एवं 699 देशी व अंग्रेजी शराब के पव्वे को बरामद कर आबकारी विभाग में लाई गई है ।वही विभाग द्वारा की जा रही कायर्वाही की भनक लगते हैं आरोपी मोके से मोके से फरार हो गया ।आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है ।बरामद शराब की कीमत₹130000 आंकी गई है ।वही आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।