वॉरियर्स क्लब डूंगरपुर व सांरश क्लब ने जीते मैच


: स्व.प्रवीणा चौबीसा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता

डूंगरपुर। स्व. प्रवीणा चौबीसा स्मृति में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को स्थानीय लक्ष्मण मैदान में शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह में जिला क्रिकेट संघ के सरंक्षक रोशन दोसी, उपाध्याय जिला क्रिकेट संघ शार्दुल सिंह राठौड़,मुकेश नागदा, जिला संघ के अध्यक्ष शैलेष चौबीस, कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीमाली, दिनेश चौबीसा ठाकरड़ा, धीरज टेलर, रूपेश भावसार, चंद्रशेखर चौबीसा, संदीप भोई,विराट भोई, शोहेल मकरानी, रॉकी भोई,कपिल भोई, राजा भोई, शाहजमाल पठान, आसिफ इकबाल, प्रतीक डामा, अकील खान आदि मौजूद थे। मैच से पूर्व स्व. अशोक जोशी पूर्व क्रिकेटर की याद में दो मिनट का मोन रख श्रद्धांजलि दी गई । प्रतियोगिता का पहला मैच वॉरियर्स क्लब व मिस्टर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स क्लब ने 20 ओवर में 206 रन बनाए। जिसमे नीलेश पाटीदार ने 106 रन, मोहित 43 रन का योगदान दिया। ग्रीन स्टार की ओर से ध्रुव पंचाल ने तीन विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ग्रीन स्टार की पूरी टीम 139 पर आल आउट हो गई।इसमे हसन खान ने 28 रन का योगदान दिया। वॉरियर्स क्लब की ओर से वल्लभ पाटीदार ने 3 व राघव दीक्षित ने दो विकेट लिए। मेन ऑफ द मैच नीलेश पाटीदार रहे। दूसरा मैच सांवरिया डीजे व सारांश क्लब के बीच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए सांवरिया डीजे में111 रन बनाए। जिसमे गौरव ने41 रन, संजू पाटीदार ने 13 रन का योगदान दिया। सारांश क्लब की ओर से संजू, राकेश डामोर ने 3तीन तीन विकेट व जिग्गु को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सारांश क्लब ने 6 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे संजू ने नाबाद 40 रन का योगदान दिया। सांवरिया डीजे की ओर राजकुमार को 3, गोपाल व राजेंद्र को एक एक विकेट की सफलता मिली। मेन ऑफ द मैच संजू रहे। संचालन धीरज टेलर नई किया। यह जानकारी मीडिया मैनेजमेंट अकील खान ने दी।