टोकरा में प्रधानाचार्य ने कार्यभार संभाला

माद से सुरेश सिंह रावत की रिपोर्ट
राजसमंद 9 जनवरी देवगढ़ पंचायत समिति के ग्राम टोकरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेलागुडा से स्थानांतरित होकर नव क्रमोन्नत विद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य के रूप में गोपाल सिंह द्वारा पदभार ग्रहण किया गया कार्यवाहक प्रधानाचार्य उमेद सिंह व ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जोध सिंह रावत द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया पदभार कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह , केसर सिंह रत्ना का गुड़ा , मिट्ठू सिंह , केसर सिंह ,लालू राम खटीक , प्रकाश सालवी , राधेश्याम त्रिवेदी , मांगीलाल बुनकर , शारीरिक शिक्षक विकास जी सहित ग्रामवासी व विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद थे