डबल मर्डर मामले मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल रंजीत यादव को लगी गोली संवाददाता अंबेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल

डबल मर्डर मामले मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल रंजीत यादव को लगी गोली


संवाददाता

अंबेडकर नगर जिले के थाना राजेसुलतानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्लूपुर मजगवां के प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्रा व उनके भाई को 5 दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें नामजद दो अभियुक्त भरत यादव पुत्र रामाज्ञा यादव राजू पांडे उर्फ लल्लू पांडे पुत्र श्री राम पांडे को कुछ देर पहले थाना अध्यक्ष जहांगीरगंज नागेंद्र सरोज द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान यह दोनों अपराधी दो पहिया वाहन से आ रहे थे।
पुलिस को देखकर भागना शुरू किए जिसकी सूचना थाना अध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेसुलतानपुर पीएन त्रिपाठी को दिया पी एन त्रिपाठी ने घेराबंदी कर दिया इस दौरान दोनों अपराधी देवरिया से सरजू नगर की तरफ भागने का प्रयास कर रहे थे शिवराज पट्टी बाग के पास पुलिस से मुठभेड़ हुई जिसमें भरत यादव के पैर में गोली लगी। अपराधी मौके पर पकड़ लिया गया दूसरा भागने का प्रयास कर रहा था उसे भी पुलिस ने धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई जिससे कांस्टेबल रंजीत यादव को गोली लगने से कांस्टेबल भी घायल हुये। इस दौरान कांस्टेबल अमित तिवारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।