पुराने और सामान्य रोगों के उपचार हेतु लायन्स.डा . के . पी . पटेल की सेवाए ,,मात्र 20 रु में जांच सुविधा एवं परामर्श सेवा का लाभ ले सकेंगे और असहाय एवं जरूरतमंद का उपचार पूर्णतयः निशुल्क किया जायेग

मनेंद्रगढ़ -स्व.चंदूलाल अग्रवाल स्मृति लायंस नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट कार्यकारणी की सभा में लिए गए निर्णय जिसमें , नगरवासियों को प्रति रविवार , निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी . इस सेवा कार्य हेतु ट्रस्ट के चेयरमेन एवं नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा.के .पी पटेल प्रति रविवार मौहारपारा स्थित लायंस नेत्र चिकित्सालय परिसर में प्रातः ११ बजे से २ बजे तक अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान करेंगे.इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सामान्य जन मात्र २० रु . पंजीयन शुल्क प्रदान कर जांच सुविधा एवं परामर्श सेवा का लाभ ले सकेंगे और असहाय एवं जरूरतमंद जनों का उपचार पूर्णतयः निशुल्क किया जायेगा . इस स्वास्थ्य परीक्षण सुविधा में , मरीजों को नगर के वरिष्ठ , सेवा भावी,लोकप्रिय एवं पुराने रोगों के उपचार हेतु सिद्धहस्त लायन्स.डा . के . पी . पटेल की सेवाएं , नियमित रूप से प्रत्येक रविवार को उपलब्ध रहेंगी . ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ला.जसबीर कालरा ने बताया कि उपरोक्त सुविधा दिनांक १७ जनवरी से प्रति रविवार नियमित रूप से नेत्र चिकित्सालय परिसर में उपलब्ध कराई जा रही है जिससे आम जन भी ख्यातिनाम चिकित्सक की जांच सुविधा एवं परामर्श सेवा से लाभान्वित हो सकेंगे.लायंस क्लब मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष ला. डा.सी.पी.करन ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया की असुविधा एवं भीड़ से होने वाली परेशानी से बचने हेतु , जांच एवं परामर्श सेवा हेतु इच्छुक जन , ट्रस्ट कार्यालय में प्रति रविवार , शिविर आरम्भ होने के १ घंटे पूर्व प्रातः १० बजे से से ही पंजीयन करा कर अपना समय सुनिश्चित कर सकते हैं . पंजीयन प्रति रविवार प्रातः १० बजे से मौहारपारा स्थित नेत्र चिकित्सालय परिसर में शिविर समापन समय २ बजे तक कराये जा सकेंगे ।