कोई सब्जी व्यवसाय बीच शहर में सब्जी दुकान लगाकर यातायात को बाधित करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ..... लॉटरी निकालकर सब्जी व्यवसायियों को चबूतरा अलॉट*

राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया
मनेंद्रगढ़। शहर की नई सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने के लिए मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह
तोमर ने नगर पालिका कार्यालय के सभागार कक्ष में 50 सब्जी व्यवसायियों को लॉटरी के माध्यम
से चिट निकलवाकर चबूतरा अलॉट किया है।
एसडीएम ने सब्जी व्यवसायियों को समझाईश देते हुए कहा कि कोरोना काल में जब तक नई सब्जी मंडी व्यवस्थित नहीं हो पाई थी तब तक सब्जी व्यवसायी बीच शहर में कहीं भी अपनी सब्जी की दुकान लगा रहे थे, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही कुछ कहा गया, लेकिन अब नई सब्जी मंडी को शेड लगवाकर व्यवस्थित कर लिया गया है और व्यवस्था में जो भी कमी होगी उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। एसडीएमने सब्जी व्यवसायियों को समझाईश देते हुए कहा कि अब नई सब्जी मंडी में सब्जी व्यवसायियों को व्यवस्थित रूप से
अपनी सब्जी की दुकान लगाने के लिए चबूतरे का अलॉटमेंट कर दिया गया है। चबूतरा अलॉटमेंट
के बाद भी नए साल में अगर कोई सब्जी व्यवसाय बीच शहर में सब्जी दुकान लगाकर यातायात
को बाधित करता है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वह स्वयं
जिम्मेदार रहेगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी
तिवारी, पार्षद मोहम्मद सईद, दयाशंकर यादव, अभय तेजबड़ा, गिरधर जायसवाल, अमजद खान,
विजय मिश्रा, रितेश महतो सहित काफी संख्या में सब्जी व्यवसायी उपस्थित रहे।