सिरसागंज संक्षेप बाल भिक्षावृत्ति के उन्मूलन में सक्रिय हुई फिरोजाबाद पुलिस

सिरसागंज संक्षेप
बाल भिक्षावृत्ति के उन्मूलन में सक्रिय हुई फिरोजाबाद पुलिस
सिरसागंज में दूसरे दिन 19 बच्चे मुक्त कराये गये

सिरसागंज। फिरोजाबाद पुलिस बाल भिक्षावृत्ति के उन्मूलन में सक्रिय है। हाल के दिनों मंे जिले की पुलिस ने 80 बच्चों का रेस्क्यू किया है। सिरसागंज में लगातार दूसरे दिन अभियान चला कर 19 बच्चों को मुक्त कराया गया है।
पुलिस महानिदेशक लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक के अलावा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के आदेशानुसार जनपद में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के संबंध मंे अजय कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नोडल अधिकारी एएचटीयू के मार्गदर्शन में थाना सिरसागंज क्षेत्र के मियां बाजार, दक्षिणी मोहनगंज, मोहल्ला तकिया, नगला राधे, अध्यापक नगर, कुशवाहा नगर, कुंजपुरा रोड, चिकान गली मे अभियान चलाया गया जिसके दौरान कुल 19 बाल भिक्षुओं को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया। आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इस अभियान के दौरान सिरसागंज मंे कल 27 बच्चों को मुक्त कराया गया था। वहीं जनपद फिरोजाबाद में अब तक कुल 80 बाल भिक्षुओं को भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू कराया जा चुका है ।
इस अभियान में भानु प्रताप सिंह-प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू, गिरीश चंद गौतम प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसागंज, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक पारुल, उप निरीक्षक बाबूराम गौतम, ओम प्रकाश प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, जयनारायण एएचटीयू के अलावा विजय कुमार, नीतू एएचटीयू, रिंकी सिंह एएचटीयू, भूपेश एसजेपीयू एवं दिलीप कुमार शर्मा चाइल्ड हेल्पलाइन फिरोजाबाद टीम में शामिल रहे।

पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा हिस्ट्रीशीटर
नगला खंगर में चोरी की बाइक व तमंचा जब्त
सिरसागंज। शातिर बदमाशों एवं वांछितों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे पुलिस के आॅपरेशन चक्रव्यूह के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्त में आ गया। नगला खंगर क्षेत्र में पकड़े गये बदमाश के पास चोरी की मोटर साइकिल और तमंचा पकड़ा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निर्देशन में थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कमथरी घाट पर एक सफेद रंग की अपाचे पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर अपाचे सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस बल पर तमन्चा से जान से मारने की नीयत से फायर किया गय। इस हमले में पुलिस बल बाल बाल बच गया। पुलिस ने मौके से हेमन्त उर्फ हिमाचल पुत्र रामगौपाल निवासी धौनई थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह अपराधी स्थानीय थाना का मजारिया एचएस है।
इस मुठभेड़ के दौरान कन्हैंया पुत्र सियाराम निवासी नगला धनपाल थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद का अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा जो कि थाना नगला खंगर का मजारिया एच.एस है जिसका एच.एस नम्बर 102 । है ।
टीबी हाॅस्पीटल से चुराई थी अपाचे
सिरसागंज। नगला खंगर पुलिस द्वारा अभियुक्त हेमन्त उर्फ हिमाचल के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 04 अदद कारतूस जिन्दा जब्त किये गये। एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल भी मिली है। जिस पर फर्जी नम्बर की नम्बर प्लेट लगी है। पुलिस ने बताया कि यह बाइक टीबी हास्पीटल से चुराई थी। जिसका अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

अभियुक्त का है लंबा आपराधिक इतिहास
सिरसागंज। नगला खंगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये हेमन्त उर्फ हिमाचल पर जिले के विभिन्न थानों मंे 19 मामले दर्ज हैंे।
जिनमें थाना लाइनपार, नगला खंगर, तथा बसई मोहम्मदपुर मंे जानलेवा हमला, हत्या और लूट जैसे पांच अभियोग दर्ज हैं। अलग-अलग थानों मंे सात मामले आम्र्स एक्ट के दर्ज हैं। तीन मामले गैंगेस्टर के, दो मामले एनडीपीएस एक्ट के, दो मामले चार सौ बीसी के भी हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना नगला खंगर के उपनिरीक्षक शैलेश निगम, मनोज कुमार दीक्षित, हैड कांस्टेंिबल दिनेश कुमार व देवेन्द्र सिंह तथा सिपाही ओमवीर सिंह शामिल हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिवस मनाया
सिरसागंज। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का जन्म दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने उनके लंबे जीवन की कामना की।
कार्यक्रम संयोजक सोनी राजपूत जिला मंत्री के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सांसद डा चंद्रसेन जादौन, राज्य महिला आयोग की सुमन चतुर्वेदी एवं पालिकाध्यक्ष सोनी शिवहरे की मुख्यरूप से उपस्थित रही। कार्यकर्ताओं ने कल्याण सिंह के जीवन के मंगलमय भविष्य की कामना कर मिष्ठान वितरित किया गया।
इस मौके पर दिनेश राजपूत नगर अध्यक्ष, अर्जुन राजपूत, वेदप्रकाश राजपूत, के के राजपूत, भगवान सिंह राजपूत, दिनेश चतुर्वेदी, सूरज दिवाकर, अंकुश राजपूत, योगेश राजपूत, संजय राजपूत, मोनू कुशवाह, राजेश सिंह,मोहन शिवहरे, श्याम गुप्ता, शशिकला यादव, महिला मोर्चा स्वेता पोरवाल, नीलम, ज्योती गुप्ता, आशा सिंह, रेनू उपाध्याय, क्षमा पोरवाल आदि उपस्थ्ति रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे एक शिकायत का निस्तारण
अधिकारियों के समक्ष आईं 39 शिकायतें
सिरसागंज। तहसील सभागार में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में पहुॅचे फरियादियों की शिकायतों को एसडीएम एकता सिंह द्वारा सुना गया इस दौरान कुल 39 शिकायतें आईं जिनमें 1 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष मामलों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारित करने की हिदायत के साथ सन्दर्भित कर दिया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी एकता सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी इन्दु प्रभा सिंह एवं तहसीलदार डाॅ0 सन्तराज सिंह के अलावा कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं को उनके शिकायतों का तत्काल निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान नगर व आसपास के क्षेत्र के शिकायतकर्ता पहुॅचे। फरियादियों की शिकायतें सुनने के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया। जिसमें सोशल डिस्टेंन्सिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए एक एक दो दो करके ही शिकायतकर्ताओं को प्रवेश करने दिया गया।


एसडीएम और सीओ ने वृक्षारोपण कर दिया हरियाली का संदेश
सिरसागंज। नगर तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए हरियाली का संदेश दिया।
नगर सिरसागंज में अराॅव रोड़ स्थित तहसील प्रांगण में मंगलवार को एसडीएम एकता सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी इन्दु प्रभा सिंह ने तहसील पहुॅचकर तहसील प्रांगण में वृक्षारोपण कर उन्होने लोगों को पर्यावरण सन्तुलित व हरियाली का संदेश दिया। इस दौरान सीओ इन्दु प्रभा सिंह ने प्रत्येक व्यक्ति को पाॅच पाॅच पौधे रोपण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्ष लगाने से जहाॅ पर्यावरण दूषित होने से बचेगा वहीं आम लोगों को भी इससे लाभ होगा।ं वृक्षा रोपण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे लगाये गये। इस दौरान तहसील स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

चैबीस घंटे पहरे में रहेगी कोविड वक्सीन
सीएमओ ने मांगा पुलिस बल
सिरसागंज। कोविड-19 की वैक्सीन कोल्डचेन पर चैबीस घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। कीमत से ज्यादा इसकी उपलब्धता के महत्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस विभाग को बल मुहैया कराने की मांग की है। वक्सीन को लाने-लेजाने के दौरान भी पुलिस का पहरा रहेगा।
बता दें कि जिले में वैक्सीनेशन के 14 पाइंट निर्धारित किये गये हैं। जिला मुख्यालय के अलावा टूंडला, सिरसागंज, जसराना, उसाइनी, धनपुरा, खैरगढ़, एका, अरांव आदि कंेद्रों पर वक्सीन के भंडारण एवं टीकारण की व्यवस्था की गयी है।
सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर पुलिस बल मुहैया कराने की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि वैक्सीनेशन की तिथि जल्द ही घोषित होगी। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।