नौगढ़ -14 मजदूरों को तमिलनाडु में बंधक बनाकर रखा है इस गांव निवासी युवक,परिजनों में रोष

14 मजदूरों को तमिलनाडु में बंधक बनाकर रखा है इस गांव निवासी युवक,परिजनों में रोष

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

नौगढ- 4 माह पूर्व मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु गये चकरघट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 14 लोगों को बंधक बनाकर रखे जाने का मामला प्रकाश मे आया है।�
जिसकी लिखित तहरील परिजनो व ग्रामीणो ने शनिवार को नौगढ थाने पर देकर के मेठ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।�
� � � � � � � �इस बारे में बताया जाता है कि कि नौगढ थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासी नगीना व शिवमंगल ने 4 माह पूर्व �चकरघट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी धनंजय कमलेश नंदू दिनेश सुदर्शन विग्गन बहादुर संजय राजू रामचंद्र दूलारे शीतला घूरालाल व बूद्धन कुल 14 लोगों को मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु राज्य के शांति चिकन फार्म में ले जाया गया है। जहां से सभी श्रमिकों को बंधक बनाकर के मजदूरी कराया जा रहा है। जिन्हें घर आने पर भी पाबंदी लगाई गयी है।�
परिजनो ने बताया कि उपरोक्त सभी मजदूरों से जबरीयन काम भी कराया जा रहा है। और मजदूरी भी नहीं दी जा रही है।�
� � � � � जब हम लोग फोन करके सभी मजदूरों को घर आने के बारे में बात कर रहे हैं तो फर्म संचालक के लोगों द्रारा भद्दी भद्दी गालियां व धमकी दी जा रही है।�
� � � �थानाध्यक्ष राम उजागिर ने बताया कि तहरील प्राप्त हुई है जिसकी जांच कराकर के कार्यवाही की जाएगी।