डूंगरपूर ए ने सीमलवाडा को 7 विकेट से हरा कर किया फाइनल में प्रवेश


:राजभोई चौखला समाज 7वीं रनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता

डूंगरपुर। राज चौखला समाज 7 वीं रनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। आयोजक सुमित भोई ने बताया कि प्रतियोगिता में आज का मैच डूंगरपुर ए व मेजबान सीमलवाडा के मध्य पहला सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम सीमलवाडा पूरी टीम 19.2 ओवर में 97 रन पर ही ऑल आउट हो गई। सीमलवाडा की ओर से सबसे अधिक रन विशाल भोई ने 19, सत्तू भोई 15,निकुंज भोई व अर्पित भोई ने 11-11 रन का योगदान दिया। डूंगरपुर ए के साजन भोई ने 3,अजय,रोशन रवि को 2-2 विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डूंगरपुर ए टीम ने 11.3ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत आवश्यक रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। डूंगरपुर ए के साजन भोई ने 16 व दिलपेश 27 रन बनाए। सीमलवाडा की ओर से सत्तू भोई 2 व सत्तू भोई को एक विकेट की सफलता। आयोजक सुमित भोई ने बताया प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को डूंगरपुर सी व बनकोड़ा ए के मध्य खेला जाएगा। फाइनल मैच रविवार को आयोजित होगा।