भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता एक और गांव

सिरसा कलार जालौन

सूबे की सरकार द्वारा प्रधानों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनके सभी अधिकारों को समाप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारियों ( ए डी ओ पंचायत)को चार्ज दे दिया है और यह भी निर्देश दिए हैं कि पहले से प्रस्तावित कार्यों को जल्द पूरा किया जाए
बस इसी बात का फायदा कुछ भ्रष्ट लोग उठाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं
ताज़ा मामला जनपद जालौन के महेवा ब्लाक के गांव मड़ैया से सामने आया है जहां कीचड़ युक्त सड़क पर रातों-रात सी सी रोड डाल कर लाखों रुपए का घोटाला किया जा रहा है

आखिर किसके कहने पर कराया जा रहा है रातों-रात सीसी निर्माण।
कीचड़ के ऊपर ही डाली जा रही सीसी कौन है जिम्मेदार।।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ एक और गांव।।
जहां पर निर्माण तो किया जा रहा है लेकिन रातो रात
क्या ग्राम पंचायत का पैसा लूटने की चल रही है साजिश???
अब सवाल यह उठता है कि प्रधानों के कार्यकाल खत्म होने के बावजूद कैसे हो रहा है रातों-रात निर्माण।