*नन्हे-मुन्ने संग उपहार बांटकर मनाई नव वर्ष की खुशियां*

*नन्हे-मुन्ने संग उपहार बांटकर मनाई नव वर्ष की खुशियां*

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- भारतीय मानवाधिकार की जिला महिला प्रमुख सारिका दुबे जी की अगुवाई में डेस्टिनी बैंड के कलाकारों के साथ लंका स्थित शांतिनिकेतन अनाथ आश्रम में नव वर्ष मनाया गया। जिसके मुख्य कलाकार शुभ्रांत दुबे,( जो कि इंडियन आइडल सीजन 5 के टॉप ११ कंटेस्टेंट व राइजिंग स्टार के विनर रह चुके हैं)अभिषेक सिंह, यश जायसवाल व जितेंद्र यादव थे। जहां पर नन्हे-मुन्ने बच्चों की खुशियों के लिए बच्चों की फरमाइश पर उनके मन पसंदीदा गाने गाए गए व उनमें उपहार बांटे गए। इस संस्था कि संस्थापक आशा जी है जो पिछले 12 वर्षों से इन बच्चों का भविष्य उज्जवल करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।ये आश्रम उन सभी जरूरतमंद बच्चियों का घर है जिसमे मा पिता से परित्यक्त बच्चियाँ रहती हैं,
और कुछ बच्चिया ऐसी है जिनके माता पिता हैं लेकिन घर के कोई रिश्तेदार नही ले जाना चाहते है।
आशा जी की तारीफ करते हुए सारिका दुबे जी ने कहा की हम अपने १-२ बच्चों को तो अच्छी परवरिश देने में असमर्थ है लेकिन दूसरों के बच्चों को परिवार और मां का प्यार देना बहुत ही मुश्किल है, यह बच्चे हमारे आने वाले भविष्य हैं और इनका भविष्य सवार रही है आशा जी। बच्चों ने भी बताया कि वह बचपन से ही आशा जी के साथ रह रही हैं और उन्हें कभी भी परिवार की कमी महसूस नहीं हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कुमारी, पूर्णिमा सिंह, अभिमन्यु सिंह, आशीष सिंह, सत्यम व गौरव श्रीवास्तव ने सहयोग दिया।