महिला कल्याण विभाग की ओर से कन्या जन्म पर महिलाओं को दिया गया बेबी किट 

वाराणसी:-महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत नगर क्षेत्र के जैन हॉस्पिटल व सूर्या हॉस्पिटल में कन्या जन्म उत्सव का आयोजन किया गया| इस मौके पर 25 दिसंबर को क्रिसमस डे व मदन मोहन मालवीय जी के जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर बालिका के माता-पिता को बेटी के जन्म होने के शुभ अवसर पर बेबी किट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिससे समाज में हो रहे भेदभाव व बेटियों को आगे बढ़ाने व उनको उनके स्वावलंबन बनाने के लिए प्रेरित करना है| साथ ही उनके भविष्य को आगे ले जाना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है| इसके साथ ही बालिका के जन्म लेने पर वह 1 साल का टीकाकरण कराने के लिए भी प्रेरित किया गया जिससे वह मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का भी लाभ ले सकें इस अवसर पर वहां मौजूद हॉस्पिटल के स्टाफ डॉक्टर व महिला कल्याण विभाग से प्रियंका राय जिला समन्वयक रेखा श्रीवास्तव मौजूद रहे|