सिरसागंज संक्षेप; पुलिस के ‘चक्रव्यूह’ में फंस गये शातिर अपराधी, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जगमगाया सिरसागंज का साईंधाम मंदिर, दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालुजन

पुलिस के ?चक्रव्यूह? में फंस गये शातिर अपराधी
सिरसागंज पुलिस ने तीन अपराधियों को दंबोचा
एसएसपी के निर्देश पर चल रहा है आॅपरेशन

सिरसागंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद अजय कुमार के निर्देशन में जिले के थानों की पुलिस टीमें अपराधियों के खिलाफ ?चक्रव्यूह? चला रही हैं। दो दिन के चक्रव्यूह में अब तीन अपराधी फंस चुके हैं। इनमें एक का लंबा आपराधिक इतिहास है।
एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने गुरुवार को एक शातिर अपराधी को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त आशीष पुत्र रामवीर यादव निवासी मोहल्ला सुदामापुरी खेमगंज सिरसागंज शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी लूट के मुकदमें में जेल जा चुका है। उससे तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। इरसके खिलाफ स्थानीय थाना पर अब तक चार मामले पंजीकृत हो चुके हैं।
वहीं बीती अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा बीती रात सर्वेश यादव पुत्र मिट्ठूलाल नि0 नगला पैज थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद व सत्यवीर पुत्र श्रीपाल नि0 खोडखेडा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर नाजायज व एक कारतूस के अलावा एक बाइक न0 यूपी 83 एल 3044 बरामद किया है। ये दोनों थाने पर दर्ज बाइक चोरी के मामले में वांछित थे। पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अपराध पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एसएचओ ग्रीशचन्द्र गौतम, सब इंस्पेक्टर, विपिन कुमार, अंकित मलिक, प्रवीन कुमार व हैडकांस्टेबिल वेदप्रकाश, सिपाही विजय कुमार और राधारमन शामिल रहे।

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जगमगाया सिरसागंज का साईंधाम मंदिर, दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालुजन

फिरोजाबाद के सिरसागंज मंे नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गांधी मंडी स्थित साईंधाम मंदिर पर सजाये गये फूल बंग्ले के आयोजन में सजावट और जगमगाहट ने भक्तों के मन को मोहित कर दिया। इस मौके पर नगर के श्रद्धालुजन दर्शनों के लिए उमड़ते रहे।
गुरुवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या साईं भक्तों को प्रसन्नता देने वाली रही। मंदिर समिति द्वारा फूल बंग्ला के आयोजन के साथ भक्ति के नये अध्याय का शुभारंभ किया गया। मंदिर समिति ने लोगांे से नया साल धार्मिक सद्भावना के साथ मनाने की अपील की थी।
मंदिर पर सजाये गये फूल बंग्ला की सजावट भव्य थी, जिसने अनायास ही लोगांे को अपनी ओर आकर्षित किया। शाम के समय रोशनी में नहाया मंदिर दिव्य छटा बिखेर रहा था। मंदिर के श्रद्धालु अवधेश सक्सेना, ओपी गुप्ता, अनिल गुपता, डा गंगवार ने बताया कि नया साल हर वर्ष पालकी निकाल कर मनाया जाता था। लेकिन उसके स्थान पर फूल बंग्ला सजाया गया है।