कुरुद देशी शराब दुकान के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।

कुरुद:-देशी शराब दुकान के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस ने इस शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है,मृतक की पहचान यशवंत नेताम उम्र 35 वर्ष धमतरी के रूप में हुई हैं, मृतक अपने ससुराल गोबरा आया हुआ था, जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में सडक़ किनारे खेतो में पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। कुरुद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो उक्त व्यक्ति को मृत पाया। कुरुद पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं,मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है,समाचार लिखे जाने तक मृत्यु की वजह स्पष्ट नही हैं, मृत्यु का कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा ।