डूंगरपुर ए व पारडा सकनी ने जीता मैच


: राजभोई चौखला समाज 7 रनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता
डूंगरपुर। राजभोई चौखला समाज 7 रनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले गए।
आयोजक सुमित भोई ने बताया कि पहला मैच पारडा सकनी व सीमलवाडा ए में मध्य खेला गया। टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते पारडा सकनी के सुमित भोई के नाबाद 91 व पृथ्वी भोई 26 रन के बदौलत निर्धारित 18 ओवर 4 विकेट नुकसान पर 175 का रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। सीमलवाडा ए की ओर से धनपाल भोई ने 2 व सिद्दू भोई को 1 विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सीमलवाडा ए की ओर से नाबाद 53 व रोहित भोई के 38 द्वारा तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। सीमलवाडा ए ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई। पारडा सकनी ने मैच को 13 रन से जीत लिया। पारडा सकनी कीओर से प्रवीण भोई ने 2,महेंद्र भोई व राजेश भोई एक-एक खिलाड़ियों पलेवियन का रास्ता दिखाया। मेन ऑफ द मैच 91 रन बनाने वाले सुमित भोई रहे। दूसरा मैच डूंगरपुर ए व चितरी के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कर पहले खेलते हुए डूंगरपुर ए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जिसमे कपिल भोई ने 34 व अजय भोई 24 रन बनाए। चितरी की ओर से आशीष भोई ने 3, प्रिंस भोई व गगन भोई को दो-दो तथा रोहित भोई को एक विकेट की सफलता मिली। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी चितरी की पूरी टीम 16 ओवर में मात्र 77 पर ऑल आउट होगी। चितरी टीम के उत्तम भोई 29 व गगन भोई 13 रन के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नही पहुंच पाया। डूंगरपुर ए की ओर से साजन भोई ने 4, अजय भोई ने3 व रोशन भोई, कपिल भोई एक-एक विकेट की सफलता मिली।