डूंगरपुर ए व बनकोड़ा ए ने जीते मैच


:राज भोई चौखला समाज की 7वीं रनिंगक्रिकेट प्रतियोगिता
डूंगरपुर। सीमलवाडा के स्थानीय मैदान में खेली जा रही राज भोई चौखला समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए।
आयोजन सुमित भोई ने बताया कि पहला मैच डूंगरपुर ए व डूंगरपुर बी के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डूंगरपुर निर्धारित 18 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। जिसमे मनोज भोई 26, यश भोई 25 रन व रोशन भोई ने 13 रन का योगदान दिया। डूंगरपुर ए की तरफ अजय भोई व रोशन भोई को दो -दो व साजन भोई ने 1 विकेट की सफलता मिली। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी डूंगरपुर ए ने 4 से मैच को जीत लिया। जिसमें रॉकी भोई 40 व परीक्षित भोई ने 35 रन का योगदान दिया। डूंगरपुर बी की ओर से नरेश भोई 3, मनोज भोई,प्रशान्त भोई व विशाल भोई को एक-एक विकेट की सफलता मिली। मेन ऑफ द मैच रॉकी भोई रहे।
दूसरा मैच बनकोड़ा ए व पारडा सकनी के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पारडा सकनी की पूरी टीम 113 रन पर आल आउट हो गई। जिमसें प्रवीण भोई ने 30, सुमित भोई ने 15 व पृथ्वी भोई 14 रन का योगदान दिया। बनकोड़ा ए के हितेश भोई ने 3, महेश भोई ने 2, अजय भोई व रवि भोई को एक एक विकेट की सफलता मिली।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बनकोड़ा ए ने मैच को 5 विकेट से जीत लिया। इसमें मुकेश भोई 39,रवींद्र भोई ने 21 रन बनाए। पारडा सकनी के महेंद्र भोई ने 4 व प्रवीण भोई को एक विकेट की सफलता मिली। पारड़ा सकनी के हितेश भोई मेन ऑफ द मैच रहे।