फिल्म अभिनेत्री एंव भाजपा नेता जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में कद्दावर नेता आजम खान मुरादाबाद कोर्ट पहुंचे

जय प्रदा�अभद्र�टिप्पणी मामले में�आजम खान पहुँचे कोर्ट

रामपुर से समाजवादी पार्टी के�
सांसद और कद्दावर नेता आजम खान को आज सीतापुर जेल से मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया।

� �आजम खान एवं उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम और मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन सहित कई नेताओं पर भाजपा नेता व फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में मुगलपुरा थाने में दर्ज मामले में आज सीतापुर जेल से उन्हें मुरादाबाद कोर्ट में पेश किया�

�इससे पहले आजम खां को मुरादाबाद के छजलैट थाने में दर्ज एक मामले में कोर्ट में पेश किया गया था, आजम खां पिछले 10 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं कल ही उनकी पत्नी तंज़ीम फातमा को कोर्ट ने जमानत दी है, मुरादाबाद में आज उनकी पेशी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, बेरिकेडिंग की गई , आजम खां की पेशी के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेता न्यायालय परिसर में न आ जाएं और कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन ना करें।

कोर्ट में पेशी के बाद आज़म खान के वकील शहनवाज़ �ने बताया कि आज मुख्य रूप से जया प्रदा पर टिपणी मामले में पेशी थी , अब कोर्ट ने आगामी 7 जनवरी में सुनवाई की तारीख तय की है।