बिछीवाड़ा पुलिस को मिली एक ओर कामयाबी,फलों की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही 11 लाख की अंग्रेजी शराब समेत दो आरोपी भी  पुलिस की गिरफ्त में


डूंगरपुर। प्रदेश के डूंगरपुर जिले से होकर गुजरात की और जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक ट्रक जिसमे किन्नू फलों की पेटियों के नीचे छुपा कर अंग्रेजी शराब गुजरात मे दुगुने तिगुने दाम में बेचने के लिए ले जाई जा रही है । कानूनी कार्यवाही कर पुलिस ने 11 लाख की हरियाणा निर्मित शराब समेत दो आरोपी तस्करों को पकड़ा।बिछीवाड़ा थानाधिकारी रिज़वान खान ने बताया कि पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई नाकाबंदी के दौरान रतनपुर चौकी से गुज़र कर गुजरात जा रही एक टाटा ट्रक को रुकवाया।ट्रक की तलाशी ली गई जिस पर किन्नू फलों की पेटियों के नीचे 213 पेटियां हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरी बोतलों को बरामद किया , जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है । फिलहाल बिछीवाड़ा पुलिस दोनों आरोपी तस्करों से पूछताछ कर रही है और किसी बड़े नेटवर्क से तस्करों के जुड़े होने का खुलासा होने की संभावना व्यक्त कर रही है ।