भीम विधायक सुदर्शन सिंह ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया, कहां कांग्रेस सरकार युवाओं के लिए विशेष कार्य करेगी

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 5 दिसंबर भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने रावत नाहर सिंह बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर देवगढ़ में एक-एक एक्रेलिक सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण किया जिनकी लागत 18 लाख 43 हजार आई । इसी तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर देवगढ़ में तीन विज्ञान प्रयोगशाला मय बरामदा लागत 25 लाख तथा प्रार्थना स्थल का सीसी करण लागत 5 लाख का भी लोकार्पण किया । एक्रेलिक सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण तथा प्रार्थना स्थल के सीसी करण का कार्य नगर पालिका देवगढ़ द्वारा करवाया गया तथा 3 विज्ञान प्रयोगशाला मय बरामदा का निर्माण रमसा मद से हुआ । विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा की इससे पहले कभी भी भीम विधानसभा क्षेत्र में युवावर्ग के उत्थान के लिए विशेष ध्यान नही दिया । आज अशोक गहलोत के नेत्रत्व में कांग्रेस की जनकल्याणकारी लोकप्रिय सरकार को विशेष तौर से युवाओ के हर क्षेत्र में कल्यानार्थ के रूप में जाना जाएगा । विधायक रावत ने कहा की जब भी उन्होने यूवाओ की किसी भी तरह की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार के पास गुहार लगाई उन्हे तुरन्त स्वीकृत किया गया और इसी का परिणाम है की आज स्कूल क्रमोनत, महाविधालयों में अतिरक्त विषय, राजीव गांधी मिनी खेल स्टेडियम मय ट्रेक का निर्माण, विधालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्षो का निर्माण तथा विधाथियों के लिए फर्नीचर की उपलब्धता आदि की स्वीकृति शामिल हैं । देवगढ़ में निर्माणाधीन इन्डोर/ओपन स्टेडियम राजसमंद जिले में मॉडल के रूप में जाना जाएगा जिसमे खिलाड़ियो को हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी । इस दौरान विधायक रावत ने रावत नाहरसिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ से झूम विडियो कॉल के माध्यम से देवगढ़ ब्लॉक के समस्त विद्यार्थी/शिक्षको से सीधा संवाद कायम कर कॉविड-19 की गाइडलाइन और कोरोना जागरूकता अभियान पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा अपील की कि समस्त विद्यार्थी/शिक्षक इस समय स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अध्ययन करे ।