क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच विंध्यासर ने जीता

राजू ठाकुर तखतपुर

पेंडारी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विंध्यासर की टीम ने पेण्डारी को हराकर फाईनल मैच जीता विजयी टीम को प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह ठाकुर और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीनू यादव की ओर से पुरस्कृत किया गया। पेण्डारी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहां फाईनल मैच विंध्यासर और पेण्डारी के बीच हुआ जिसमें विंध्यासर ने पेण्डारी को हराकर जीत दर्ज की। विंध्यासर की टीम को जिला पंचायत सभापति श्रीमति मीनू सुमन्त यादव के द्वारा नगद बीस हजार एवं शील्ड प्रदान किया एवम द्वितीय इनाम पेंडारी को सरपंच श्रीमति संजना लक्ष्मी खांडे द्वारा दस हजार एवं शील्ड प्रदान किया। इस अवसर पर आशीष सिंह ने खिलाडीयों को कहा कि यद्पि यह प्रतियोगिता है परंतु अपने मन में जीत का भाव कभी नही लाना चाहिए और यहीं भाव व्यक्ति को खेल में और ज्यादा निपूर्ण बनाता है। इस अवसर अमित कुमार साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।