नेशनल हाईवे पर पिकअप मोटरसाइकिल भिड़ंत में एक की मौत

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
कार व मोटरसाइकिल की हुई जोरदार भिड़ंत में सोमवार रात मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार देवगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 8 कामलीघाट पुलिया पर सोमवार रात नारायण लाल पिता चौथमल मेवाड़ा लालपुरा से बाघाना की ओर जा रहा था, इस बीच पीछे से पिक अप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे नारायण लाल मेवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर देवगढ़ द्वितीय थाना प्रभारी प्रेम सिंह मय जाब्ता पहुंच शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को108 एंबुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है।