रेलवे स्टेशन से चरमुड़िया की सड़क 6 माह के अंदर हुई जर्जर जवाबदार नही दे रहे ध्यान ?

दिलीप जादवानी कुरुद/धमतरी:-चरमुड़िया क्षेत्र के लोगो को राहत देने के लिए चरमुड़िया से रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए बनाई गई सड़क 6 माह के अंदर ही खस्ताहाल हो गई हैं,इस सड़क को लोक निर्माण विभाग ने लावाारिस हालत में छोड़ दिया है। आलम यह है की रेलवे स्टेशन से चरमुड़िया तक की 3 किमी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।

इसकी सुध न विभाग को है और न ही यहां के जनप्रतिनधियों को। यह सड़क निर्माण का वह नायाब नमूना है जो पीडब्ल्यूडी की नाकामी के स्मारक में तब्दील हो चुकी है। बताया गया की सड़क पूरे 6 माह भी नहीं चली। जगह-जगह से उखड़ कर बिखर गई।

6 माह में जर्जर घोषित हो चुकी सड़क

6 माह में सिर्फ खानापूर्ति के लिए सड़क में जगह जगह पैचवर्क हीं कराए गए। ग्रामीण रामदयाल जोशी,दीपक ने बताया कि सड़क निर्माण हुवे 6 माह भी नही हुआ हैं सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं, गिट्टी निकल गई हैं, सड़क का निर्माण गुणवक्ता पूर्ण नही हुआ है वही सड़को पर दिन रात रेत से भरी हाइवा और ट्रक चल रही है जिसको रोकने सड़क के दोनों छोर में बोर्ड भी लगाया गया है पर भारी वाहनों को रोकने शासन प्रशासन बिल्कुल भी गम्भीर नही है