धमतरी जिले में खुलकर हो रहा जेसीबी से रेत उत्खनन

धमतरी/कुरुद:-रेत खदान शुरू होते ही शुरू हुआ महानदी के सीने को छलनी करने का खेल,रोज कइयों ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर हो रहे लोडिंग, जिनमे कइयों गाड़िया चलती हैं बिना नम्बरो के कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभागों के पास समय नही?कुरुद ब्लाक के मन्दरौद रेत खदान में धड़ल्ले से जेसीबी से रेत खनन किया जा रहा है, लेकिन खनिज विभाग की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जेसीबी से हर रोज दर्जनों हाइवा में रेत लोड किया जा रहा है। रेत खदान में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विरूद्घ जेसीबी से रेत खनन किए जाने की शिकायत लोग कई बार कर चुके हैं, लेकिन खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता। शिकायतकर्ताओं को सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है। जबकि कुरुद क्षेत्र में चल रही जेसीबी से खनन स्पष्ट तौर पर दिखाई देता है, बावजूद जेसीबी से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध नहीं लगाना समझ से परे हैं।

विभाग की कार्रवाई पर सवाल

क्षेत्र के कुछ ट्रैक्टर मालिकों का आरोप है कि कभी कभार रेत की जरूरत पड़ने पर वे रेत लेने जाते हैं, तो खनिज विभाग रेत की अवैध उत्खनन बताकर उन पर धड़ल्ले से कार्रवाई करता है। प्रत्येक वाहनों पर 5-5 हजार रुपए जुर्माना ठोकते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के विरूद्घ खदान ठेकेदार खदान में जेसीबी चलाकर अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर रहे हैं, जिस पर कार्रवाई नहीं की जाती। खनिज विभाग का अमला जब निरीक्षण में जाता हैं, तो उनके सामने में ही जेसीबी चलती रहती है, बावजूद इस पर रोक लगाकर कार्रवाई नहीं की जाती, जो नियम के विरूद्घ है। ऐसे में विभाग की निष्पक्ष कार्रवाई पर कई तरह के सवाल उठ रही है। ज्ञातव्य होगा यह वही रेत खदान है जहाँ पर कुछ समय पूर्व भाजपा के युवा नेता धर्मेंद्र साहू एवं उनके पिता द्वारा मारपीट का आरोप लगा था,