दबंग ने घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़

पूरनपुर(पीलीभीत)थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली महिला के घर में घुसकर दबंग व्यक्ति ने बर्तन साफ कर रही महिला के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। बताते हैं कि महिला का आरोप है वह अपने घर में बर्तन साफ रही थी तभी अचानक पड़ोस के ही अमित कुमार ने पीछे से मुंह बंद कर छेड़छाड़ करने लगा और उसका हाथ पकड़कर के दूसरी जगह ले जाने की कोशिश करने लगा जिसके चलते उसके हाथों की सारी चूड़ियां टूट गई तभी महिला ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया और उसके परिजन लोग और पास पड़ोस के लोग भी आकर के जमा हो गए और अमित के कारनामे अपनी आंखों से देखने लगे।बताते हैं कि महिला अपने मायके में रह रही थी तभी मनचले ने घर में घुसकर जबरदस्ती की और लोगों ने देखने पर भाग गया।प्रभारी निरीक्षक थाना सेहरामऊ उत्तरी ने बताया कि परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एवं आगे की कार्यवाही की जा रही है।