एक दिन की जीआरपी थानाध्यक्ष बनी छात्रा मीनू धनगर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे अनुभाग आगरा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय अनुराग आगरा के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 26 11 2020 दिन गुरुवार को थाना जीआरपी कासगंज जंक्शन पर कुमारी मीनू धनगर पुत्री श्री हरिशंकर धनगर निवासी माल गोदाम रोड थाना कोतवाली कासगंज को 1 दिन का थाना प्रभारी बनाया गया जिनके द्वारा थाने के सभी अधिकारी कर्मचारियों की मीटिंग ली गई थाने के भोजनालय माल खाना कार्यालय महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया ब थाने पर आने वाली जन शिकायतों को सुना गया प्लेटफार्म पर नियुक्त ड्यूटी कर्मचारियों को चेक किया गया सभी सतर्क मिले टिकट विंडो पर मौजूद रिजर्वेशन करा रहे यात्रियों से भी वार्ता की गई मिशन शक्ति का प्रचार प्रसार किया गया