फेडरेशन के साथ ब्याख्याता संघ

टेकचंद कारड़ा तखतपुर

छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ आंदोलन में शामिल होगा इसमें शामिल होने की अपील संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने की है विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि शासन के उपेछापूर्ण रवैये से व्यथित राज्य के कर्मचारी अधिकारी चरणबद्ध आंदोलन करेंगें। आंदोलन की शुरुआत एक दिसंबर को प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा कलम रख-मशाल उठा आंदोलन से किया जायेगा इसी दिन मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर हाथों में दीप लेकर मशाल जुलूस निकालेंगे। दूसरे चरण में 11 दिसंबर को 28 जिलो में वादा निभाओ रैली एवं 19 दिसंबर को राजधानी रायपुर में वादा निभाओ रैली होगा। फेडरेशन को उम्मीद था दिपावली पूर्व प्रदेश के शासकीय सेवकों के लंबित 5 सूत्रीय मांगों के संबंध में निर्णय होगा पर ऐसा नहीं हुआ इससे प्रदेश के कर्मचारियोें में व्यापक असंतोष है मांगो में लंबित 9 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता, सांतवे वेंतनमान् का लंबित एरियर्स, वेतनवृद्वि की लंबित राशि, कोविड प्रभावितों का बीमा, अनुकंपा नियुक्ति का सीमा बंधन समाप्त करने, क्रमोन्नत् पदोन्नत् वेतनमान्, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग शामिल है प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने ने सभी जिला अध्यक्षों को अपील किया है कि जिले के आंदोलन में वह अपने संघ के सभी साथियों को शामिल कर इसे सफल बनाएं अपील करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा सुरेश अवस्थी अभय मिश्रा गोवर्धन झा केके शर्मा डॉक्टर नीरज वर्मा जितेंद्र शुक्ला फणीन्द्र शर्मा टी आर वर्मा अरुण साहू एन के श्रीवास पी एल सेन एम सी रॉय अश्विनी मिश्रा रमाकांत पांडे एम सी राय, वेद राम पत्रे राजेश पाण्डेय अश्वनी शर्मा संजय चंद्राकर,सहित अन्य शामिल हैं