बाघों की नगरी में सीएम का दौरा, मरते बाघों पर जताएंगे चिंता..!

करोडों रुपये की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
उमरिया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 दिवसीय दौरे पर आज बाघों की नगरी आ रहे हैं, जहां वे लोकल कार्यक्रमों भाग लेंगे और आज रात्रि विश्राम बाँधवगढ़ में ही करेंगे। वहीं कल सीएम श्री सिंह ग्राम डगडौआ में आयोजित जनजातीय गौरव सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
बाघों की मौत पर एक्शन :
जिस तरह से बाँधवगढ़ में लगातार बाघों की मौत हुई है इससे वन्यप्रेमियों में चिंता की लकीरें दोगुनी हुई लेकिन उनकी जो आशाएं वनमंत्री विजय शाह से थी वे निराशाओं में तब्दील हुई हैं अब आज सीएम का आना और बाघों की नगरी में विश्राम बीटीआर क्षेत्र संचालक की कार्यप्रणाली पर पूर्व में जो सवाल उठे हैं को भी सीएम संज्ञान लेंगे अलबत्ता अब सीएम को ही इस तरह से बाघों की मौत पर अंकुश लगाने के लिए आगे आना होगा।
करोड़ो की योजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण :
जिले के ग्राम डगडौआ में आयोजित जन जातीय गौरव सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 करोड 15 लाख की लागत वाले 10 कार्यो का शिलान्यास करेगे। इन कार्यो में मानपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम ताला में गौशाला निर्माण, बांधगवढ विधानसभा क्षेत्र में करकेली विकासखण्ड में ग्राम निपनिया, ग्राम परसेल, ग्राम मुण्डा, ग्राम माली, ग्राम खूंटा कुदरी, ग्राम बिरहुलिया तथा ग्राम डगडौआ में 38 लाख 5 हजार रूपये की लागत वाली 8 गौशालाओं का मनरेगा मद से निर्माण का शिलान्यास तथा नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा निकाय निधि मद से विभिन्न वार्डो में एक करोड 11 लाख रूपये की लागत वाले सीसी रोड एवं नाली निर्माण का शिलान्यास तथा जिला चिकित्सालय उमरिया में 100 बिस्तरीय जिला चिकित्सालय को 200 बिस्तर में उन्नयन कार्य लागत 17 करोड का शिलान्यास शामिल है। वहीं श्री चौहान 8 करोड 71 लाख रूपये की लागत वाले 15 कार्यो का लोकार्पण करेगे। इन कार्यो में नगर पालिका उमरिया में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना से 69 लाख 53 हजार रूपये की लागत से निर्मित नवीन चिल्ड्रन पार्क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा 73 लाख 8 हजार रूपये की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना महुरी, 64 लाख रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना गोपालपुर, 55 लाख 62 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना बोदली, 63 लाख 95 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना सिलौडी, 55 लाख 55 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना मझखेता, 43 लाख 25 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना घघराड, 46 लाख रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना बिलाईकाप, 55 लाख 62 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना ददरौडी, 70 लाख 64 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना बरबसपुर, 67 लाख 35 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना रौगढ़, 71 लाख 43 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना चंदनिया, 53 लाख 82 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना बन्नौदा, 56 लाख 57 हजार रू0 की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल योजना गिंजरी तथा 23 लाख 45 हजार रूपये की लागत से पर्यटन पुलिस चौकी ताला का लोकार्पण किया जाएगा।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_201124_151116_574.sdocx-->