पंचायती राज चुनाव में मतदाताओं में नहीं दिखा रहा, मतदान काफी कम रहा

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 23 नवंबर पंचायती राज के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए सोमवार को हुए मतदान के लिए क्षेत्र में मतदान काफी कम रहा मतदाताओं में मतदान को लेकर के उत्साह नजर नहीं आया हालांकि पार्टी प्रत्याशी एवं उनके समर्थक मतदाताओं को रिझाने में काफी जोर लगाते दिखे। दोपहर 12:00 बजे तक क्षेत्र के ताल, लसानी ईशरमंड में 33% मतदाताओं ने अपना मत ईवीएम मशीन में दे चुके थे। देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 5:00 बजे मतदान समाप्ति पर कुल 51.80% मतदान हुआ।
सोमवार को प्रातः 7:30 बजे देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर बिना रुकावट के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। शुरुआत में मतदान प्रक्रिया धीमी रही लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा वैसे वैसे चुनाव के लिए मतदाताओं का आना जोर पकड़ने लगा। प्रातः 8:00 बजे तक क्षेत्र में 5% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही 10:00 बजे तक 13% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। दोपहर 12:00 बजे तक 33% मतदाताओं ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को अपना मत दिया।
शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए हालांकि प्रशासन ने पूरी तरह से कमरकस रखी थी उसके बावजूद देवगढ थानाधिकारी भवानी सिंह, भीम पुलिस उपाधीक्षक समंदर सिंह ने समय-समय पर मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्था की जानकारी ली। मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिसकर्मी मतदाताओं को समझाते दिखे वही जो मतदाता मास्क लगाकर नहीं आए उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी। क्षेत्र के ताल एवं लसानी में मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंस और कोविड-19 की पालना नहीं देखी गई वही इसर मंड ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर मतदान केंद्र में सोशल डिस्टेंस का स्कोर पालन करवाया गया।

दिव्यांग मतदाताओं ने रखी बाजी
लसानी पंचायती राज चुनाव के तहत सोमवार को हुए मतदान के दौरान यहां पंचायत समिति देवगढ़ क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम रहा लेकिन दिव्यांग मतदाताओं का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा।
पंचायत समिति क्षेत्र के ईसरमंड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दिव्यांग मतदाताओं ने 100 प्रतिशत मतदान का प्रयोग किया, वही लसानी, ताल में भी 100% दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। काकरोद ग्राम पंचायत मुख्यालय में 90% तक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।